UTTARAKHAND NEWS
Haridwar traffic route plan: हरिद्वार में नया ट्रेफिक प्लान जारी 24 अक्टूबर तक रहेगा लागू
Haridwar diwali traffic plan : त्योहारी सीजन पर हरिद्वार में 8 दिन का विशेष यातायात प्लान जारी, 17 से 24 अक्टूबर तक रहेगा प्रभावी..
haridwar new traffic route plan for diwali deepawali festival session uttarakhand latest news today : उत्तराखंड में आगामी दीपावली पर्व ,गोवर्धन पूजा और भैयादूज के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने हरिद्वार जिले में विशेष यातायात प्लान जारी किया है। जो आगामी 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पूरे 8 दिन शहर मे लागू रहेगा। इस दौरान नो एंट्री वन वे और पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू रहने वाली है। जिसके तहत पुलिस प्रशासन ने आम जनता से त्योहार के दौरान निर्धारित मार्गो और पार्किंग नियमों का पालन करने की अपील करते हुए निर्देशों का पालन करने को कहा है। पुलिस प्रशासन का कहना है की बाजार में वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में दोपहिया वाहन का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े :Good news: लालकुआं से प्रयागराज को चलेगी साप्ताहिक ट्रेन रूट शेड्यूल टाइमिंग जारी
ज्वालापुर क्षेत्र में नो-एंट्री और पार्किंग व्यवस्था
नो-एंट्री (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक): कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में जटवाड़ा पुल से दुर्गा चौक, रेलचौकी और सेक्टर-2 से भगतसिंह चौक तक भारी और लोडिंग वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
पार्किंग स्थल: बीएचईएल, सिंहद्वार-आर्यनगर चौक, दुर्गा चौक और रानीपुर मोड़ से ज्वालापुर आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इनमें ज्वालापुर इंटर कॉलेज, रेलवे स्टेशन पार्किंग, भगतसिंह चौक से सेक्टर-2 के बीच खाली स्थान, भाईचारा होटल के पास और डॉ. चंदेला अस्पताल के सामने पार्किंग स्थल शामिल हैं।
ट्रैफिक नियंत्रण: सेक्टर-2 बैरियर, दुर्गा चौक, रेलवे अंडरपास, श्रीराम चौक, घासमंडी चौक, रामलीला ग्राउंड और मैदानियान में पुलिस की विशेष तैनाती रहेगी।
वन-वे व्यवस्था: रानीपुर मोड़ पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में बीएचईएल और सेक्टर-2 से आने वाले वाहनों को भगतसिंह चौक से टिबड़ी मार्ग होते हुए पुराने रानीपुर मोड़ तक वन-वे संचालित किया जाएगा।
प्रतिबंध: श्रीराम चौक से कटहरा बाजार तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
नगर कोतवाली क्षेत्र में विशेष रूट प्लान
नो-एंट्री (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक): कोतवाली नगर क्षेत्र में सूखीनदी तिराहा से भीमगोड़ा बैरियर और पंतद्वीप से भीमगोड़ा बैरियर तक कमर्शियल लोडिंग वाहनों की नो-एंट्री रहेगी।
प्रतिबंध: वेदनिकेतन तिराहा से श्मशान घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग स्थल: दूधाधारी व करपात्री चौक की ओर से आने वाले दो व चौपहिया वाहनों के लिए ऋषिकुल मैदान पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
चेकिंग: भीमगोड़ा बैरियर, वेदनिकेतन तिराहा और पंतद्वीप प्रवेश द्वार पर पुलिस चेकिंग रहेगी।
वाहनों का डायवर्जन: भीमगोड़ा की ओर आने वाले ऑटो और चारपहिया वाहनों को सूखनदी तिराहा से करपात्री चौक होते हुए हाईवे मार्ग से भेजा जाएगा।
कनखल क्षेत्र में यातायात व्यवस्था
नो-एंट्री (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक): थाना कनखल क्षेत्र में सिंहद्वार से जगजीतपुर चौकी तक सभी लोडिंग वाहनों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
पार्किंग: वाहन पार्किंग के लिए कृष्णानगर पुलिया से प्रेमनगर चौक तक नहर पटरी मार्ग के किनारे खाली स्थानों का उपयोग किया जाएगा।
बैरियर: सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा और चौकी जगजीतपुर पर बैरियर लगाए जाएंगे।
डायवर्जन: ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में शंकर आश्रम, जहान्वी डेल और रामदेव पुलिया मार्ग से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
रानीपुर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था
नो-एंट्री (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक): कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में चिन्मय चौक से शिवालिकनगर चौक, बसपा तिराहा और सलेमपुर चौक तक भारी और छोटे लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
पार्किंग: रोशनाबाद और बीएचईएल से शिवालिकनगर आने वाले वाहनों के लिए चिन्मय डिग्री कॉलेज और सीआईएसएफ गेट के पास पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
चेकिंग: शिवालिकनगर चौक और बसपा तिराहा पर पुलिस की चेकिंग व्यवस्था रहेगी।
