Connect with us
Uttarakhand news: heera devi who went to collect grass in the forest fell into a deep gorge, died on the spot in Bageshwar.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, जंगल में घास लेने गई महिला गिरी गहरी खाई में, मौके पर ही मौत

जंगल में घास लेने गई थी महिला, गहरी खाई में गिरकर हुई मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम..

राज्य के बागेश्वर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां जंगल में घास लेने गई एक महिला की गहरी खाई में गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि घास काटने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में समा गई। हादसे की खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। इतना ही नहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत महिला को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में जंगल की आग बुझा रहा युवक खाई में गिरकर बुरी तरह झुलसा, मौके पर ही मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के द्यांगण गांव निवासी हीरा देवी पत्नी भूपाल सिंह कठायत अपनी बहू और अन्य महिलाओं के साथ रोज की तरह शुक्रवार को भी पास के जंगल में घास काटने गई थी। बताया गया है कि इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसके सिर और शरीर में गहरी चोट लग गई। घटना से डरी सहमी बहू ने तुरंत हादसे की सूचना फोन से परिजनों को दी। जिस पर परिजनों के साथ ही गांव के अन्य लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हीरा देवी को खाई से बाहर निकाला और उसे तुरंत जिला अस्पताल बागेश्वर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर कर दिया। घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक हादसा, मेले में झूले से गिरकर किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!