Mussoorie route divert plan: मसूरी आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, देहरादून पुलिस लागू करने जा रही है यह डाइवर्ट प्लान, चुनाव बाद होगा नियमित तौर पर लागू…
यदि आप भी पहाड़ो की रानी मसूरी की सैर करने की सोच रहे हैं तो यातायात व्यवस्था से जुड़ी यह जरूरी खबर आपके लिए ही है। जी हां.. देहरादून पुलिस मसूरी आने जाने के लिए बनाए गए उस डाइवर्ट प्लान को नियमित रूप से पूर्णतया लागू करने जा रही है जो पर्यटकों की भारी भीड़ आने की आंशका को देखते हुए पुलिस द्वारा क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के बनाया गया था। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चुनाव समाप्त होने के बाद देहरादून यातायात पुलिस द्वारा मसूरी आने-जाने के लिए इसी डाइवर्ट प्लान को पूर्णतः लागू किया जाएगा। इसके लिए मसूरी शहर के प्रवेश द्वार पर बाकायदा यातायात पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। इसके पीछे वीकेंड पर होने वाली पर्यटकों की भारी भीड़ को बताया गया है जिसके कारण शहर में आए दिन भारी जाम की समस्या सामने आती रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के लिए प्रयोगिक तौर पर एक डायवर्ट प्लान बनाया गया था।
(Mussoorie route divert plan) यह भी पढ़ें- Snowfall In Mussoorie: मसूरी में जमकर हुई बर्फबारी, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ, देखिए तस्वीरें
यह था पुलिस द्वारा क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट के लिए बनाया गया डाइवर्ट प्लान, चुनाव बाद नियमित रूप से होगा लागू:-
1) रुड़की-सहारनपुर से मसूरी जाने वाले वाहनों को आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड्स चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, कुठाल गेट होते हुए मसूरी भेजा गया था।
2) हरिद्वार, ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों को हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, कैलाश अस्पताल, पुलिया नंबर 6, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, कृषाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन से वाया कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा गया था।
3) इसके अतिरिक्त मसूरी से देहरादून आने वाले सभी वाहनों जहां को कुठालगेट से ओल्ड राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया गया था वहीं देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहनों को मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा गया था। अर्थात उक्त दोनों मार्गों को वन वे रखा गया था।
(Mussoorie route divert plan)