Kemu bus new route: कुमाऊं क्षेत्र के 10 नए मार्गों पर चलेगी केमू बसे, यात्रियों की राह होगी आसान….
Kemu bus new route: उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के समस्त यात्रियों के लिए कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि कुमाऊं क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अब जल्द ही कुमाऊं के 10 से अधिक नए मार्गों पर केमू बसो का संचालन किया जाएगा जिसके चलते यात्रियों की राह आसान हो सकेगी। वहीं इन बसों के विभिन्न मार्गों पर चलने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखण्ड रोडवेज बस स्टॉफ की सूझबूझ से बची चार युवतियों की जिंदगी
uttarakhand kemu bus news today kmou बता दें कुमाऊं क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन केमू जल्द ही 10 से अधिक नए मार्गों पर बसो का संचालन शुरू करने जा रहा है। जिसके लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली बैठक के बाद इन मार्गों पर बसो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा जिसकी जानकारी केमू के अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल ने दी है। उन्होंने बताया कि कई ऐसे मार्ग हैं जहां पर अभी तक केमू बसो का संचालन नहीं किया जा रहा था लेकिन अब उन सभी मार्गों पर बस सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। जिसमें हल्द्वानी से टनकपुर टनकपुर से चंपावत , धारचूला से पिथौरागढ़ और मुनस्यारी से अल्मोड़ा के बीच बसो का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा कुछ संपर्क मार्गों पर भी बस सेवा शुरू करने की योजना है जिसका लाभ यात्रियों मिलेगा ।
यह भी पढ़ें- Good news: काठगोदाम से अमृतपुर तक बनेगी टू लेन सड़क पहाड़ जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत