Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Mahipal Singh Rawat Uttarakhand

उत्तराखण्ड

देहरादून

महिपाल सिंह रावत दोबारा चुने गए केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव

प्रेस विज्ञप्ति:- देवभूमि दर्शन मीडिया
Mahipal Singh Rawat Uttarakhand: महिपाल सिंह रावत दोबारा चुने गए केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (एचएनबीजीयू) एल्युमिनी एसोसिएशन की कार्यकारी समिति का चुनाव 09.04.2023 को सभी सदस्यों को भेजे गए संचार के संदर्भ में वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित किया गया। सचिव महिपाल सिंह रावत ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया और पिछले दो वर्षों के दौरान एसोसिएशन की प्रगति से अवगत कराया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो एस सी बागड़ी ने अपनी अध्यक्षता के दौरान एसोसिएशन की प्रगति की राह पर चर्चा की और इस यात्रा में सभी सदस्यों को उनके पूरे दिल से सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।(Mahipal Singh Rawat Uttarakhand)

प्रोफेसर डोबिरियाल – अध्यक्ष

निवर्तमान पूर्व एल्युमिनी एसोसिएशन के सचिव महिपाल सिंह रावत ने सभी सदस्यों से समन्वय कर वर्चुअल सुनवाई कर संघ का चुनाव कराने में सक्रिय भूमिका निभाई है. वर्चुअल सुनवाई में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से महिपाल सिंह रावत के नाम को सचिव पद के लिए प्रस्तावित किया क्योंकि वे प्रक्रिया से अच्छी तरह परिचित थे और एल्युमिनी एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ उनके प्लेसमेंट और उत्थान और समन्वय करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। महिपाल सिंह रावत ने धुमाकोट स्कूल से इंटरमीडीएट , गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक बीएस॰सी॰ और मास्टर ओफ़ टुरिज़म पर्यटन के छात्र रहे है।
प्रोफेसर बागरी ने सोसाइटी के उपनियमों के अनुसार नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष और सचिव के नाम प्रस्तावित किए। कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के निम्नलिखित नाम एल्युमिनी एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तावित किए गए थे और उन्हें निर्विरोध और सर्वसम्मति से चुना गया था।

Professor RC ramola uttarakhand

प्रोफेसर आर॰ सी रमोला – उपाध्यक्ष

1- प्रो. अनूप डोबरियाल, जूलॉजी विभाग, एचएनबीजीयू श्रीनगर (अध्यक्ष )
2- प्रो. आर सी रमोला, भौतिकी विभाग, एचएनबीजीयू एसआरटी कैंपस टिहरी गढ़वाल (उपाध्यक्ष, )
3- श्री महिपाल सिंह रावत, बिजनेस हेड, जेटफ्लीट (जेटएयर प्राइवेट लिमिटेड की एक ग्रुप कंपनी), नई दिल्ली (सचिव, )
4. प्रोफेसर प्रशांत कंडारी अर्थशास्त्र विभाग एचएनबीजीयू श्रीनगर गढ़वाल (सचिव रेज़िडेंट)
5. प्रो. एन के अग्रवाल, जूलॉजी विभाग, एसआरटी कैंपस टिहरी गढ़वाल (संयुक्त सचिव, )
6. प्रो. अतुल ध्यानी, वाणिज्य विभाग, एचएनबीजीयू श्रीनगर (कोषाध्यक्ष,)
7 प्रो. विनोद नौटियाल (सेवानिवृत्त), इतिहास विभाग, एचएनबीजीयू श्रीनगर (सदस्य)
8. प्रो. एस.सी. बागरी, (सेवानिवृत्त) पर्वतीय पर्यटन और आतिथ्य अध्ययन केंद्र, एचएनबीजीयू श्रीनगर (सदस्य)
9. प्रोफेसर मंजुला राणा हिंदी विभाग एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल (निवासी)
10 प्रो. वाई पी रवानी, कंप्यूटर विज्ञान विभाग, एचएनबीजीयू श्रीनगर (निवासी)
11. प्रोफेसर प्रभाकर बडोनी, रसायन विज्ञान विभाग एचएनबीजीयू कैंपस पौड़ी गढ़वाल (निवासी)
12. डॉ सर्वेश उनियाल पर्यटन विभाग एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल सर्वेश.

यह भी पढ़िए: चमोली : नारायणबगड़ की किरन नेगी को मास्टर ऑफ सोशल वर्क में मिला गोल्ड मेडल

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top