बधाई: हल्द्वानी के मुकुल बने भारतीय नौसेना में बने लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान
By
Mukul Chauhan lieutenant Navy: भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बने मुकुल, आईएनए केरल से हुए पासआउट….
Mukul Chauhan lieutenant Navy
उत्तराखंड के युवा हमेशा से ही अपनी मेंहनत एवं लगन से राज्य को गौरवान्वित करते आए हैं। सरकारी, गैरसरकारी जैसे क्षेत्रों में यहां के युवा उच्च पदों पर तैनात होकर अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। आए दिन हम आपको उत्तराखंड के किसी ना किसी होनहार युवा से रूबरू कराते रहते हैं आज फिर से हम आपको उत्तराखंड के ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र के मुकुल चौहान की।जो भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल की नेहा भंडारी बनी सेना में लेफ्टिनेंट, पिता है किसान, बढ़ाया प्रदेश का मान
Mukul Chauhan Haldwani Uttarakhand
बता दें कि मुकुल की पासिंग आउट परेड आईएनए केरल में संपन्न हुई जिसमें उनके माता-पिता भी शामिल हुए। बताते चलें कि मुकुल की प्रारंभिक शिक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल लालडांठ हल्द्वानी से पूर्ण हुई। इसके बाद मुकुल ने 12वी तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल से पूर्ण की ।सैनिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही मुकुल ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद मुकुल भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए है। मुकुल के पिता प्रताप चौहान सामाजिक कार्यकर्ता के साथ ही कारोबारी भी है वहीं उनकी माता उमा चौहान ग्रहणी है। बेटे की सफलता से माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया वही मुकुल के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रानीखेत के रोहित बने सेना में लेफ्टिनेंट, सैन्य परिवार से रखते हैं ताल्लुक