UGC NET Exam: शिक्षिका वर्षा तिवारी ने यूजीसी नेट के परीक्षा परिणामों में पाई सफलता, शिक्षाशास्त्र विषय से 97.45% अंकों के साथ उत्तीर्ण की परीक्षा…
उत्तराखंड के युवा हमेशा ही प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी कड़ी मेहनत से प्रदेश को गौरवान्वित करते आए हैं वही इसी कड़ी में राज्य की महिलाएं भी हमेशा अपनी मेहनत एवं लगन से प्रदेश को गौरवान्वित करने का मौका नहीं छोड़ती। ऐसी ही एक महिला से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने यूजीसी नेट की परीक्षा पास करके सफलता हासिल की है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के उधम सिंह नगर जिले के की रहने वाली वर्षा तिवारी की, जिसने शिक्षाशास्त्र विषय से 97.45% अंकों के साथ यह परीक्षा पास की है। बता दें कि वर्षा के पति ध्रुव कुमार पांडे जहां एक शिक्षक हैं वही वर्षा भी वर्तमान में उत्तम नगर राजकीय प्राइमरी विद्यालय मे शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। वर्षा ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपनी बहनों तथा माता-पिता को दिया है।( UGC NET Exam) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खेतीखान गांव के हनुमंत ओली ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा प्रदेश का बड़ा मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र के आनंद पुर निवासी वर्षा तिवारी ने हाल ही में घोषित यूजीसी नेट परीक्षा के परिणामों में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि वर्षा की दो बहनें ऋतुषा, ग्रीष्मा भी हैं। जिनमें से ऋतुषा तिवारी जिला कृषि अधिकारी के पद पर मुरादाबाद में कार्यरत है तथा ग्रीष्मा तिवारी पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में बतौर वैज्ञानिक के पद पर तैनात हैं। बताते चलें कि वर्षा के माता-पिता पंतनगर विवि से सेवानिवृत हो चुके हैं। तीनों बहनों ने पंतनगर विवि से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं। सबसे खास बात तो यह है कि तीनों बहनें हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल होने के साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं।
(Uttarakhand UGC NET Exam)