gopeshwar kotdwar passport office : पासपोर्ट बनाने के लिए अब नहीं लगाने होंगे देहरादून के चक्कर, चमोली जिले के गोपेश्वर और पौड़ी जिले के कोटद्वार में खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय….
gopeshwar kotdwar passport office :गौरतलब हो कि उत्तराखंड में पासपोर्ट बनाने की सुविधा केवल राजधानी देहरादून में मौजूद है जिसके चलते अन्य जिलों के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए देहरादून के चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन अब लोगों को जल्द ही चमोली जिले के गोपेश्वर और पौड़ी जिले के कोटद्वार में पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिलने वाली है क्योंकि यहां पर पासपोर्ट कार्यालय खोले जाएंगे।
यह भी पढ़िए:यह भी पढ़ें- उत्तराखंड को केंद्रीय बजट से विशेष सौगात जानिए क्या आया खाते में..??
Uttarakhand passport office बता दें गढ़वाल सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉक्टर एस जय शंकर के समक्ष पासपोर्ट बनवाने को लेकर मुद्दा उठाया। जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मेधावी छात्र और होनहार युवा वैश्विक स्तर पर दखल रखते हैं लेकिन उन्हें पासपोर्ट बनाने के लिए राजधानी देहरादून के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिसके चलते उन्हें काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उनकी सुविधा के लिए गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की गई। जिस पर विदेश मंत्री ने उन्हें सकारात्मक रूप से लिया और भौगोलिक विषमताओं को देखते हुए भरोसा दिलवाया है कि शीघ्र ही मंत्रालय इस पर कार्यवाही करेगा। बलूनी ने कहा कि यह पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल है जो आम जनता कि मूलभूत सुविधाओं को जोड़ने और उनकी अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का है।