Connect with us
Uttarakhand news: Pramod Rawat CM security commando suicide in dehradun

उत्तराखण्ड

Pramod Rawat CM security commando: सीएम आवास में तैनात कमांडो ने खुद को उड़ाया गोली से

Pramod Rawat CM security commando मुख्यमंत्री आवास देहरादून में तैनात कमांडो ने खुद को उड़ाया गोली से

इस समय एक बड़ी सनसनीखेज वारदात की खबर देहरादून से सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवास के पीएसी बैरिक में कमांडो ने खुद को गोली से उड़ा दिया। मृतक जवान की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है जोकि विजय कॉलोनी में रहता था। अभी तक जवान ने आत्महत्या क्यों की इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नागलियाल एसएसपी दिलीप सिंह एसपी सिटी सरिता डोभाल वसीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे।(Pramod Rawat CM security commando)

बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। यह भी जानकारी मिली है कि जवान ने मुख्यमंत्री आवास के अंदर ही बने बैरिक में खुद को गोली मारी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के साथ ही शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल एसपी सिटी सरिता डोभाल व सीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!