Dehradun Metro Neo News: देहरादून में जल्द शुरू होगा मेट्रो न्यू का काम जुड़ेंगे देहरादून ऋषिकेश और हरिद्वार ट्रैफिक से मिलेगा निजात सफर होगा बेहद आसान
उत्तराखंड सरकार की ओर से देहरादून वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां राज्य सरकार देहरादून मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करने जा रही है। आने वाले अगले तीन सालो में देहरादून में मेट्रो सेवाएं चलने की उम्मीद है। मेट्रो सेवा के शुरू होने से देहरादून के लोगों को काफी राहत मिलेगी। सबसे खास बात तो यह है कि सरकार द्वारा दो रूटों पर मेट्रो नियो चलाने तैयारी की जा रही है। जिसको 1 साल के अंदर साकार रूप दिया जाना है। बताते चलें कि मेट्रो रेल परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा साथ ही मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को देहरादून से हरिद्वार ऋषिकेश पहुंचने में कम समय लगेगा। उत्तराखंड के मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया की विस्तृत मेट्रो रेल परियोजना की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई थी जिसके पश्चात इस परियोजना को मंजूरी मिल गई है। यह मेट्रो रेल परियोजना देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार को कनेक्ट करेगी।(Dehradun Metro Neo News)
यह भी पढ़िए: देहरादून मेट्रो नियो प्रोजेक्ट है 1600 करोड़ का, कुछ इस तरह होंगे मेट्रो रूट पर स्टेशनों के नाम
कुछ इस तरह होंगे स्टेशनों के नाम : 13.9 किमी लम्बे एफआरआई से रायपुर रूट के बीच जहां 15 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं वहीं लगभग साढ़े आठ किलोमीटर लंबे आईएसबीटी से गांधी पार्क रूट पर स्टेशनों की संख्या 10 रखी गई है। बता दें कि आईएसबीटी गांधी पार्क रूट पर आईएसबीटी, सेवला कलां, आईटीआई, लालपुल, चमनपुरी, पथरीबाग, देहरादून रेलवे स्टेशन, देहरादून कचहरी, घंटाघर और गांधी पार्क में मैट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे जबकि रायपुर एफआईआर रूट के अंतर्गत एफआरआई, बल्लूपुर चौक, आईएमए ब्लड बैंक, दून स्कूल, मल्होत्रा बाजार, घंटाघर, सीसीएमसी, आराघर चौक, नेहरू कालोनी, विधानसभा, अपर बद्रीश कालोनी, अपर नत्थनपुर, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, हाथीखाना चौक और रायपुर में स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: मुनस्यारी में 42 लाख की लागत से बनेगा हेलीपैड जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य