Ramnagar Chandigarh Train Route: आंशिक रूप से निरस्त हुई ट्रेन, 5 अगस्त तक होगी शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन…..
Ramnagar Chandigarh Train Route
रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक आवश्यक सूचना सामने आ रही है जी हां ट्रेन में यात्रियों की सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता लाने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे के चण्डीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर उन्नयन कार्य हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है। जो आगामी 5 अगस्त तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दून वाराणसी जनता एक्सप्रेस ट्रेन 5 अगस्त तक रद्द, इन दो ट्रेनों पर भी पड़ा असर
Ramnagar railway station
बता दें कि आगामी 15, 22, 29 जुलाई एवं 05 अगस्त, 2024 तक रामनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12527 रामनगर-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस चण्डीगढ़ की जगह अम्बाला कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी जिस कारण गाड़ी अम्बाला कैंट से चण्डीगढ़ के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही चण्डीगढ़ से 15, 22, 29 जुलाई एवं 05 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 12528 चण्डीगढ़-रामनगर एक्सप्रेस चण्डीगढ़ की जगह अम्बाला कैंट से संचालित की जायेगी। वही यह ट्रेन चण्डीगढ़ से अम्बाला कैंट के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें- लालकुआं टनकपुर से संचालित होने वाली 18 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी किया आदेश देख लें पूरी लिस्ट