Shweta Pant Assistant Professor: बेरीनाग की श्वेता पंत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई चयनित, बढ़ाया परिजनों का मान…..
Shweta pant Assistant Professor : एक समय था जब बेटियों को सिर्फ घर का कामकाज व चूल्हा चौका करने के लिए चार दिवारी तक सीमित रखा जाता था जिसके चलते बेटियां अपने भीतर छुपी कई सारी प्रतिभाओं को अच्छे से नहीं निखार पाती थी लेकिन अब एक ऐसा दौर आ चुका है जिसमें बेटियां बेटों की तरह हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है इतना ही नहीं बल्कि कई उच्च मुकाम हासिल कर प्रदेश समेत देश का मान भी बढ़ा रही है। इतना ही नहीं बल्कि यहां की कई सारी होनहार बेटियां असिस्टेंट प्रोफेसर समेत प्रोफेसर का पद हासिल कर अपनी सफलता के झण्डे गाड़ रही हैं। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो । आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले की श्वेता पंत से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मुकाम हासिल किया है ।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की मंजू पांडे ने उत्तीर्ण की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा, हासिल की 5वीं रैंक
Shweta Pant Bering Pithoragarh बता दें पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के बरसायत की श्वेता पंत का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है जिसके चलते उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। दरअसल श्वेता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय जूनियर हाई स्कूल बरसायत से पूरी की तथा उन्होंने स्नातक की शिक्षा बेरीनाग महाविद्यालय से ग्रहण की है। तत्पश्चात श्वेता ने B.Ed तथा नेट समेत पीएचसी की उपाधि हासिल की। इतना ही नहीं बल्कि पहली बार उनका चयन वर्ष 2020 में जीआईसी थल में भूगोल के प्रवक्ता के पद पर हुआ था और अब लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा में राजकीय महाविद्यालय गरूड़ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है। बताते चले श्वेता के पिता त्रिलोचन पंत सरस्वती शिशु मंदिर में 37 वर्ष तक आचार्य पद पर तैनात रहे। जबकि श्वेता की माता पुष्पा पंत गृहणी है। श्वेता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर: माता-पिता ने खेतीबाड़ी कर पढ़ाया बेटे दीपक ने असिस्टेंट प्रोफेसर बन उनका मान बढ़ाया