Menka Gunjyal Skiing uttarakhand: पिथौरागढ़ की मेनका गुंज्याल ने नेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप में हासिल किया स्वर्ण पदक बढ़ाया प्रदेश का मान
उत्तराखंड की बेटियां अपने राज्य को गौरवान्वित करने का एक भी अवसर नहीं छोड़ती हैं। आए दिन यहां की बेटियों की सफलता की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं आज फिर से हम आपको उत्तराखंड की ऐसी ही एक होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसे अपने परिवार तथा राज्य का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की स्नो गर्ल के नाम से जाने जाने वाली मेनका गुंज्याल की। जिन्होंने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ओपन नेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।बता दें कि मेनका दो महीने के अंदर इस खेल में तीसरी सफलता हासिल करने वाली उत्तराखंड की ही नहीं बल्कि हिमालयी राज्यों की भी पहली स्कीयर बन गई हैं।(Menka Gunjyal Skiing uttarakhand)
यह भी पढ़िए:बधाई: हल्द्वानी की सुनीता खडायत बनी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान
उनकी इस सफलता से परिवार तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि हिमाचल सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा 29-30 मार्च को हिमाचल में जिभी/जलोरी दर्रा घाटी में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विकासखंड की ग्राम पंचायत गुंजी निवासी मेनका गुंज्याल ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मेनका ने ओपन नेशनल स्की चैंपियनशिप में वर्टिकल रेस में भी गोल्ड मेडल प्राप्त है।22 से 25 फरवरी तक भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित चतुर्थ खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भी मेनका ने कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित राष्ट्रीय स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में स्वर्ण पदक तथा इसी प्रतियोगिता में स्कीइंग, पर्वतारोहण और वर्ट रेसिंग में रजत पदक हासिल किया। वहीं 8-9 मार्च को शीतकालीन खेल संघ द्वारा औली में आयोजित राष्ट्रीय स्कीइंग पर्वतारोहण प्रतियोगिता में भी रजत पदक हासिल किया।