Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: Nidhi from rudraprayag dies after Delivery of childbirth in family alleges negligence oh hospital

उत्तराखण्ड

रूद्रप्रयाग

उत्तराखंड: पहाड़ में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

सामान्य प्रसव (Delivery) के बाद महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप..

उत्तराखण्ड को अलग राज्य बने बीस वर्षों से अधिक का समय हो चुका है परन्तु राज्य के पर्वतीय जिले अभी भी बुनियादी सुविधाओं को मोहताज है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं पहाड़ के लोग जिनकी अभी भी बाट जोह रहे हैं। बात अगर स्वास्थ्य सेवाओं की ही करें तो भी पहाड़ की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से आज कोई भी अनजान नहीं है। हालात ये हैं पर्वतीय जिला मुख्यालयों में स्थित सरकारी अस्पताल भी मात्र रेफर बने हुए हैं तो दूरदराज क्षेत्रों के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। आए दिन राज्य के पर्वतीय जिलों से ऐसी दुखद खबरें सामने आती हैं जहां अनेक मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के कारण क‌ई बार अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। आज फिर राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से एक ऐसी ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक गर्भवती महिला की सामान्य प्रसव (Delivery) के बाद मौत हो गई। घटना के बाद जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर : गर्भवती महिला को एक जिले से दूसरे जिले में रेफर ही करते रह गए, महिला की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के रूद्रप्रयाग जिले की रहने वाली निधि पत्नी दीपक जिला अस्पताल के आयुर्वेदिक पंचकर्मा में एक नर्स के रूप में कार्यरत थी। बताया गया है कि बीते गुरुवार को निधि को प्रसव पीड़ा हुई, जिस पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया जहां निधि ने शाम को करीब चार बजे के आसपास सामान्य प्रसव से एक सुंदर और स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद अचानक निधि को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा जिससे उसकी तबीयत एकाएक बिगड़ने लगी। महिला की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया परन्तु इससे पहले कि निधि अस्पताल पहुंच पाती रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। निधि की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। कुछ समय पहले नवजात बच्चे के जन्म से खुश परिजनों में निधि की मौत की खबर से मातम पसर गया। निधि के भाई भगवान सिंह ने अस्पताल के चिकित्सकों पर रक्तस्राव अधिक होने पर उचित उपचार ना करने और अंत समय में हायर सेंटर रेफर करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि परिजनों ने डिलीवरी के लिए ऑपरेशन करने के लिए कहा था, जिस पर डॉक्टरों ने नार्मल प्रसव होने की बात कही। उधर चिकित्सकों ने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए अस्पताल में सर्जन‌ ना होने के कारण निधि को हायर सेंटर रेफर करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड :पहाड़ों की बदहाली गर्भवती महिला की हायर सेंटर रेफर के दौरान हुई मौत

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top