TRAI SIM Card News: रिचार्ज ना कराने पर भी अब बन्द नही होगा नम्बर, लागू होगा नया नियम, बार-बार रिचार्ज करने की झंझट होगी खत्म…..
TRAI SIM Card News: उत्तराखंड समेत देशभर के लोगों के लिए भारतीय दूर संचार विनयामक प्राधिकरण की ओर से विभिन्न सिम कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि अब रिचार्ज ना करने पर भी लोगों का सिम कार्ड बंद नहीं होगा जो एक से अधिक सिम रखने वालों के लिए राहत की खबर साबित होने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि रिचार्ज खत्म होने के बाद भी सिम कार्ड 90 दिनों तक जारी रहेगा।
Sim Card Active without recharge: बता दें उत्तराखंड समेत देशभर के लोग महंगे रिचार्ज प्लानों से काफी परेशान है क्योंकि उन्हें अक्सर रिचार्ज की वैधता समाप्त होने के बाद तुरंत नया रिचार्ज करवाना पड़ता है अन्यथा सिम कार्ड बंद हो जाते है। इससे जुड़ी एक बड़ी खबर भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण ट्राई की ओर से सामने आ रही है कि अब रिचार्ज ना करने पर भी सिम कार्ड 90 दिनों तक चलता रहेगा जिससे ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज की झंझट से छुटकारा मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि यदि 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं है और उसमें ₹20 का प्रीपेड बैलेंस बचा है तो कंपनी ₹20 काटकर 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता देगी इस तरह से ग्राहकों का नंबर बिना रिचार्ज के 120 दिनों तक सक्रिय रह सकता है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्मार्ट मीटर में 100 रुपए के रिचार्ज करने पर भी हो जाएगा घर में उजियारा
ये रहेगा प्लान:-
० जियो – सिम कार्ड बिना रिचार्ज 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान इनकमिंग कॉल की सुविधा अंतिम रिचार्ज प्लान के आधार पर एक माह, एक हफ्ते या कुछ दिन के लिए हो सकती हैं। जबकि एयरटेल सिम कार्ड बिना रिचार्ज 90 दिनों से अधिक समय तक सक्रिय रहेंगे। इसके बाद, नंबर फिर से सक्रिय करने के लिए 15 दिन मिलेंगे। इसके बाद भी रिचार्ज नहीं करने पर सिम कार्ड बंद हो जाएगा।
० वोडाफोन-आइडिया: बिना रिचार्ज 90 दिनों तक सिम कार्ड चला सकेंगे। इसके बाद न्यूनतम 49 रुपये का रिचार्ज करना होगा।
० बीएसएनएल: बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना किसी रिचार्ज के 180 दिनों तक सक्रिय रहेगा। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की नई योजना, स्मार्ट मीटर लगाने पर मिलेगी बिजली दरों में 4 प्रतिशत छूट