एरीज नैनीताल (Aries Nainital) के पूर्व निदेशक का उपचार के दौरान निधन, हाल ही में हुए थे कोरोना पोजिटिव..
राज्य के नैनीताल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एरीज (Aries Nainital) के पूर्व निदेशक वैज्ञानिक अनिल पांडेय का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। बताया गया है कि वैज्ञानिक अनिल की कोरोना रिपोर्ट हाल ही में पोजिटिव आई थी, जिस पर परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उनके निधन की खबर से समूचे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक अनिल अपने पीछे माता-पत्नी के साथ ही पुत्र को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं। बता दें कि बतौर वैज्ञानिक वह कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। इतना ही नहीं उनके अभूतपूर्व कार्यों के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब बैंक खुलेंगे केवल 4 घंटे के लिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी वैज्ञानिक अनिल पांडेय एरीज नैनीताल के पूर्व निदेशक रह चुके हैं। उन्हीं के प्रयासों से देवस्थल में एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन को स्थापित हो सकी। इतना ही नहीं बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर इस परियोजना में कार्य कर चुके अनिल देवस्थल में इंडो, बेल्जियम, कनाडा के सहयोग से लगने वाली चार मीटर व्यास की लिक्विड मिरर दूरबीन के भी प्रोजेक्ट मैनेजर रह चुके थे। सबसे खास बात तो यह है कि आप्तिकी ज्योर्तिविज्ञान में तथा राष्ट्रीय विज्ञान एकादमी के ख्याति प्राप्त अनिल तरुण वैज्ञानिक पुरस्कार, विक्रम साराभाई अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने फिर घटाई शादी समारोहों में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या