Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Pithoragarh Gangolihat MLA Fakir Ram tamta, whose son Jagdish is doing tyre puncture work. MLA Fakir Ram tamta

उत्तराखंड विधान-सभा

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

उत्तराखंड: पहाड़ के एक विधायक ऐसे भी जिनका बेटा पंक्चर जोड़कर चला रहा है परिवार

MLA Fakir Ram tamta: सादगी की मिसाल है गंगोलीहाट के नवनिर्वाचित विधायक फकीर राम टम्टा, विधायक बनने पर भी नहीं बदला परिजनों का व्यवहार, उसी अंदाज से कर रहे रोजमर्रा के काम…

नेताजी, उत्तराखण्ड में इस शब्द को सुनते ही शूट बूट में सजे-धजे ऐसे जनप्रतिनिधियों की छवि आंखों के सामने उभर आती है जो बड़े बड़े बंगलों में रहते हैं। तमाम नौकर-चाकर उनकी सेवा में हमेशा उपलब्ध रहते हैं। ऐसे में अगर ये नेताजी सत्ता के उच्च शिखरों पर विराजमान हो ग‌ए तो, उनके परिवार की तो छोड़िए जनाब, उनके आस-पड़ोस के पहचान वाले भी खुद को विधायक से कम नहीं समझते है। लेकिन आज हम आपको राज्य के एक युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसके पिता ने भले ही हाल ही में विधानसभा चुनाव जीत लिया हों परन्तु उसने अपनी सादगी नहीं छोड़ी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चुनाव परिणाम घोषित होने के चार दिनों बाद भी नवनिर्वाचित विधायक का बेटा आज भी गाड़ियों के पंक्चर जोड़ने का काम कर रहा है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं गंगोलीहाट विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक फकीर राम के बड़े बेटे जगदीश की, जब उनसे इस बाबत पूछा गया तो उसने बड़े सादगीपूर्ण ढंग से जबाव दिया कि उसे अपने काम पर कभी शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई और ना ही आज हो रही है।
(MLA Fakir Ram tamta)
यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं भुवन कापड़ी जिन्होंने चुनावी रण क्षेत्र में मुख्यमंत्री धामी को किया पराजित

बता दें कि राज्य के पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक फकीर राम टम्टा काफी सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं। उनका परिवार हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में रहता है। कभी कारपेंटर का कार्य करने वाले विधायक फकीर राम के दो बेटे और दो बेटियां हैं। उनका बड़ा बेटा जगदीश जहां बीते 12 सालों से पंक्चर बनाने का काम कर रहा है तो छोटा बेटा वीरेंद्र राम फर्नीचर का काम करता है। जबकि नवनिर्वाचित विधायक की पत्नी बलपा देवी एक कुशल गृहिणी हैं। परिवार को फकीर राम के विधायक बनने की खुशी तो है परंतु उन्हें इस बात का तनिक भी घमंड नहीं है। यही कारण है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के चार दिनों के बाद भी परिवार की दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह पहले के तरह ही सभी से बातचीत कर रहे हैं, हंसी मजाक कर रहे हैं और रोजमर्रा की दिनचर्या में जुटे हुए हैं।
(MLA Fakir Ram tamta)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अगले CM की दौड़ में शामिल हैं धन सिंह रावत का नाम, जानिए इनका राजनैतिक सफर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखंड विधान-सभा

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top