उत्तराखण्ड: पहाड़ में सरकारी स्कूल के शिक्षक की संदिग्धावस्था में मौत, मचा हड़कंप
Published on

By
राज्य के चंपावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतक शिक्षक का शव स्कूल के कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। इस दुखद घटना से जहां मृतक शिक्षक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं शिक्षा विभाग सहित समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है।
(Barakot Champawat news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: महिला वन दरोगा की संदिग्ध हालत में मौत, बच्चों के सिर से उठा मां का साया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के बाराकोट के मल्ला खोला गांव निवासी प्रकाश लाल वर्मा, बाराकोट ब्लाक के ही सील बरूड़ी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। बताया गया है कि स्कूल के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में होने के कारण वह स्कूल में ही रहते थे। बीते रोज आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें संदिग्धावस्था में अपने कमरे में पड़ा देखा, उनके मुंह से झाग निकल रहा था। जिस पर ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्कूल के अन्य अध्यापकों को दी। आनन फानन में सभी स्कूल पहुंचे लेकिन तब तक प्रकाश दम तोड चुके थे। उनकी अकस्मात मौत की खबर से समूचे शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। उधर दूसरी ओर इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शिक्षक की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
(Barakot Champawat news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत विभाग में दौड़ी शोक की लहर
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।
Haldwani Smart Meter : स्मार्ट मीटर लगने के 5 महीने बाद व्यक्ति को बिल देखकर लगा...
Almora Kwarab Road Condition : अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 जुलाई की रात 11:00 से...
Inspector NEERAJ BHAKUNI POLICE TRANSFER उत्तराखंड पुलिस में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद...
Ramnagar Car Accident : रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसे में चली गई बैंक कर्मी की...
Haldwani Event Manager News : काम दिलाने के नाम पर होटल मैनेजर ने इवेंट मैनेजर के...
devprayag pauri road accident: देवप्रयाग-पौड़ी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, दो लोगों...