उत्तराखण्ड: पहाड़ के इन तहसील क्षेत्रों में कल बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी, पहले जान लीजिए कारण
By
Uttarakhand school close news: टिहरी गढ़वाल जिले की बालगंगा व भिलंगना तहसील क्षेत्रों में कल बंद रहेंगे स्कूल, आदेश हुआ जारी…
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां जिले की बालगंगा व भिलंगना तहसील क्षेत्रों में कल स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर आदेश जारी कर दिए गए हैं। दोनों ही तहसील क्षेत्रों में स्कूल बंद रखने का कारण माँ दुध्याड़ी देवी के नौ दिवसीय मेले का आयोजन बताया गया है।
(Uttarakhand school close news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ की शादी में दूल्हे का बड़ा बवाल पूरे शासन-प्रशासन को हिला दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के गोनगढ़ पट्टी में स्थित मां दुध्याड़ी देवी के बारहवर्षीय मेले (महाकुंभ) का आयोजन दिनांक 07 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो रहा है। जिसके उपलक्ष्य में तहसील बालगंगा व भिलंगना क्षेत्रान्तर्गत में दिनांक 07-12 -2022 को सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। बता दें कि मां दुध्याड़ी देवी का मंदिर पौनाड़ा गांव के समीप देवल नामक स्थान में स्थित है। यह सिलंगा वृक्ष के मूल में समुद्र तल से लगभग 1500 मीटर की ऊंचाई पर है और तीनों ओर से सुंदर तथा ऊंची पर्वत मालाओं से घिरा हुआ है।
(Uttarakhand school close news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: उर्वशी रौतेला पहुंची भाई की शादी में अपने पैतृक गांव देखिए तस्वीरों में
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
