Dehradun Pantanagar Flight Time: हफ्ते में तीन दिन संचालित होगी फ्लाइट, पंतनगर से 1999 रूपए रखा गया है न्यूनतम किराया…
Dehradun Pantanagar Flight Time
राज्य के वाशिंदों के लिए हवाई सेवा से जुड़ी हुई एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. बीते शनिवार यानी 23 मार्च से देहरादून वाराणसी वाया पंतनगर चलने वाली फ्लाइट का नियमित संचालन शुरू हो गया है। बताया गया है कि अब यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन शनिवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को संचालित होगी। विदित हो कि बीते छः मार्च को इस हवाई सेवा का उद्घाटन किया गया था। इस हवाई मार्ग पर एलायंस एयर कंपनी अपने 72 सीटर विमान एटीआर-72 का संचालन करेगी। इस हवाई सेवा का संचालन शुरू होने से जहां देहरादून से पंतनगर और वाराणसी जाने वाले यात्रियों का सफर काफी सुगम हो जाएगा वहीं पंतनगर देहरादून के बीच की दूरी 45 मिनट तो पंतनगर वाराणसी के बीच की दूरी महज डेढ़ घंटे में सिमट जाएगी।
यह भी पढ़ें- Dehradun to Kolkata flight: देहरादून से कोलकाता के लिए 31 मार्च से शुरू होगी फ्लाइट
आपको बता दें कि देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से यह फ्लाइट सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर पंतनगर के लिए उड़ान भरेगी। सुबह 10:20 बजे पंतनगर पहुंचने के उपरांत 10 बजकर 40 मिनट पर यह फ्लाइट वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी और 12 बजकर 10 मिनट पर वाराणसी पहुंचने के उपरांत दोपहर साढ़े बारह बजे पंतनगर की ओर वापसी करेगी। 1 बजकर 55 मिनट पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने के उपरांत दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर यह फ्लाइट पंतनगर से देहरादून के लिए रवाना होगी और 3 बजकर 5 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लेंडिंग करेगी। आपको बता दें पंतनगर से देहरादून एवं वाराणसी का न्यूनतम किराया 1999 रूपए निर्धारित किया गया है, जो फ्लेक्सी फेयर होने से घट या बढ़ भी सकता है। इसके लिए कंपनी की ओर से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ से पंतनगर के बीच शुरू हुई हवाई सेवा सफर होगा मात्र 50 मिनट में, जानें किराया…….