Connect with us
Government Inter College Kirtikhal
फोटो- देवभूमि दर्शन

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल में आयोजित हुई विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी

Government Inter College Kirtikhal: विज्ञान संगोष्ठी में विकासखंड द्वारीखाल के कुल 39 जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेज के 39 बच्चों ने किया प्रतिभाग…..

Government Inter College Kirtikhal
एस.सी.ई.आर.टी.देहरादून के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी के विषय-“कृत्रिम बुद्धिमता:सम्भावयता और सरोकार”का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, कीर्तिखाल के सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संगोष्ठी का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी जी,प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू,ब्लाक विज्ञान समन्वयक महेन्द्र सिंह राणा व सह समन्वयक श्रीमती रश्मि रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय की बालिकाओं ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना गाकर सभी का मन मोह लिया।तत्पश्चात अतिथियों का बैंच अलंकरण कर स्मृति चिन्ह भेंट की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी जी ने अपने उद्बोधन में कृत्रिम बुद्धिमता (A.I)के लाभ-हानि पर प्रकाश डालकर इसके दुरूप्रयोग से सभी को आगाह किया।

यह भी पढ़ें- राजकीय इंटर कॉलेज धारकोट टिहरी गढ़वाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

विज्ञान संगोष्ठी में विकासखंड द्वारीखाल के कुल 39 जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेज के 39 बच्चों ने पावर पॉइंट,चार्ट, व अन्य सहायक सामाग्रियों द्वारा कृत्रिम बुद्धिमता: संभाव्यता और सरोकार विषय पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया। लिखित परीक्षा व प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा अ.उ.रा.इ.का.देवीखेत की कु. अनन्या (प्रथम),मार्गदर्शक शिक्षक श्री अखिलेश रावत, कु.अदिती अ.उ.रा.इ.का.चैलूसैंण(द्वितीय),मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती रश्मि रावत, कु.साक्षी इंटर कॉलेज काण्डाखाल (तृतीय) मार्गदर्शक शिक्षिका प्रेरणा सिलस्वाल व कु.गरिमा राजकीय इंटर कॉलेज पालीलंगूर (सांत्वना पुरस्कार ) श्री नंदीश्वर ध्यानी के मार्गदर्शन में प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ. विक्रम सिंह रावत, श्रीमती सुषमा उनियाल व श्रीमती विभा रावत , मंच संचालन श्री संजय रावत ,श्री इन्द्रपाल जी ने सयुंक्त रूप से किया। संगोष्ठी को सफलतापूर्वक संपन्न करानें श्री प्रीतम बिष्ट ,नंदीश्वर ध्यानी,प्रमोद डोबरियाल, नीरज पथिक ,योगेश कुकरेती,लक्ष्मी रावत,सुनिता नैथानी,राहुल सैनी,सुभाष बलूनी,शीला ध्यानी,जय सिंह आदि शिक्षको नें महत्वपूर्ण योगदान भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- देहरादून अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!