सड़क हादसों ने उत्तराखण्ड में ऐसा डेरा डाला है की कोई भी दिन बिना हादसों के नहीं गुजरता है। इसमें ज्यादातर हादसे ओवरलोडिंग , और चालकों की अपनी लापरवाही की वजह से होते है। फिर अभी अभी एक खबर देहरादून शहर से है जहाँ सवारियां बैठाने की हौड़ में तेज रफ्तार सिटी बस स़ड़क पर पलट गई। मौके पर ही अफरातफरी मच गयी , गनीमत ये रही की हादसे में सभी यात्री बाल बाल बच गए। दून की सड़को पर अंधाधुन रफ्तार में चलते ये सिटी बस और विक्रम मासूम लोगो की जान से खेलती हैं।जी हाँ सवारियां तो यहाँ ठूंस-ठूंसकर अपनी मनमर्जी से भरी जाती है, इतना ही नहीं यात्रियों को सीट के लिए अलग जद्दोजहद लड़नी पड़ती है , उसमे भी चालकों के अपने तंज कसे जाते है। सिटी बसों और विक्रम के चालकों की ओर से लगातार की जा रही यातायात नियमों की अनदेखी का यह मामला भविष्य के लिए बहुत बड़ी चेतावनी है।
बता दे की रायपुर पुलिस के अनुसार, महाराणा प्रताप चौक से रायपुर की ओर आ रही सिटी बस को खाली देख उसमें महिला और तीन पुरुष सवारियां बैठ गईं। जैसे ही सवारियाँ बैठी चालक ने बस की रफ्तार बढ़ा दी। बस में बैठी सवारियां चालक से कहती रहीं कि बस को थोड़ा धीरे चलाये, लेकिन ये जनाब थे की भगाये जा रहे थे, किसी की एक न सुनी गयी। परिणाम यह रहा कि रायपुर खाला पहुंचते-पहुंचते बस अनियंत्रित हो गई और मोड़ पर तेज आवाज के साथ पलट गई। वक्त सुबह का रहा जिस वजह से सड़क पर भीड़ नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही बस के पलटने की आवाज गुंजी तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बस में सवार एक पुरुष और एक महिला सवारी को हल्की चोटें आईं थीं, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया और प्राथमिक उपचार के बाद मुक्त कर दिया।