युवक ने क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh pant)की मां और बहन पर लगाए आरोप, अल्पसंख्यक आयोग सहित विभिन्न संस्थाओं को लिखा पत्र…
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के हरिद्वार जिले से आ रही है जहां एक युवक ने क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh pant) के परिजनों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं युवक ने इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, अल्पसंख्यक आयोग सहित एसएसपी हरिद्वार एवं संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की को भी पत्र भेजा है। इस पत्र में युवक ने ऋषभ पंत की बहन और मां पर न सिर्फ उसका बकाया वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है बल्कि यह भी कहा है कि वेतन मांगने पर दोनों के द्वारा उसे धमकाया भी जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि युवक , क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत के हरिद्वार हाइवे पर स्थित रेस्टोरेंट बैक टू बेस में शेफ के पद पर कार्य करता था। पत्र मिलने के बाद हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने मामले में युवक के बयान दर्ज करके केस सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- भारतीय टेस्ट टीम में उत्तराखंड से ऋषभ पंत टेस्ट डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने
पत्र में लिखा शेफ के पद पर कार्य करता था युवक, बकाया वेतन मांगने पर ऋषभ की मां ने दी धमकी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की के मोहल्ला सोत के रहने वाले फैज आलम ने क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh pant) की मां और बहन पर बकाया वेतन ना देने और धमकाने जैसे गम्भीर आरोप लगाए हैं। युवक ने अल्पसंख्यक आयोग को को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उसे, क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने अपने दिल्ली-हरिद्वार हाईवे स्थित रेस्टोरेंट बैक टू बेस में दिसंबर में शेफ के पद पर 9500 रुपये प्रतिमाह में रखा गया था। फैज आलम का कहना है कि उसे दिसंबर माह का वेतन तो दिया गया परन्तु जनवरी और फरवरी का वेतन नहीं दिया गया। युवक ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि पांच मार्च को साक्षी ने कहा कि अब हम रेस्टोरेंट बंद कर रहे हैं इसलिए उसे नौकरी पर आने की आवश्यकता नहीं है। युवक का कहना है कि जबाव में जब उसने अपना बकाया वेतन 20110 रूपए मांगा तो साक्षी ने वेतन देने से इंकार कर दिया। युवक का यह भी आरोप है कि वेतन के लिए फोन करने पर ऋषभ की मां सरोज पंत ने धमकी दी कि उनका बेटा एक क्रिकेटर है। जिसे सभी अधिकारी जानते हैं, इसलिए आइंदा अगर पैसे मांगने के लिए फोन किया तो वो उसे पुलिस को सौंप देंगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के ऋषभ पंत की वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार पारी, बना डाले नए रिकॉर्ड