Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day

Uttarakhand

उत्तराखण्ड

बागेश्वर

उत्तराखण्ड: पवन ने पहाड़ पहुंच कर किया ऐसा स्वरोजगार कि सीएम बोले सभी के लिए है प्रेरणास्रोत

पवन (Pawan Kumar bageshwar) के हुनर को देखने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुरू की “स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत” मुहिम, प्रदेश की जनता से भी किया मुहिम में जुड़ने का आग्रह..

“कोई चलता पद चिन्हों पर, कोई पद चिन्ह बनाता है
बस वही सूरमा वीर पुरुष, दुनिया में पूजा जाता है।”
इन पंक्तियों को एक बार फिर सार्थक सिद्ध कर दिखाया है राज्य के बागेश्वर जनपद के रहने वाले पवन कुमार (Pawan Kumar bageshwar) ने। जी हां… दिल्ली से घर लौटे 24 वर्षीय पवन ने अपना खुद का सैलून खोलकर जो स्वरोजगार शुरू किया है, वो ना केवल सराहनीय है बल्कि राज्य के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं। पवन के इस सराहनीय कार्य की न सिर्फ स्थानीय लोगों और व्यवसायियों ने प्रशंसा की है वरन अपने इस कार्य से पवन सोशल मीडिया में भी काफी लोकप्रिय हुआ है। इतना ही नहीं जगह-जगह उसके इस सराहनीय कार्य की मिशाल दी जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि पवन इस सैलून से न सिर्फ खुद की आजीविका चला रहा है बल्कि उसने क्षेत्र के एक अन्य युवा हरीश को रोजगार भी दिया है और दोनों मिलकर रोज 500-1000 रूपए की कमाई कर रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पवन के हुनर को देखने के बाद आज “स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत” नामक मुहिम शुरू की है और प्रदेश की जनता से भी इस मुहिम में जुड़ने का आग्रह किया है। ताकि पवन जैसे युवाओं की प्रतिभा और जज्बे को सबके सामने लाया जा सके।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अनावश्यक खर्चों पर सरकार ने चलाई कैंची, इंक्रीमेंट एवं नियमित नियुक्तियों पर भी रोक

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी की पवन की सराहना, बताया स्वरोजगार का प्रेरणास्रोत:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के बागेश्वर जिले के कांडा तहसील के कांडे कन्याल गांव निवासी पवन कुमार (Pawan Kumar bageshwar) भी प्रदेश के अन्य प्रवासी युवाओं की तरह होली की छुट्टियों में दिल्ली से घर आया था। बताया गया है कि पवन 20 मार्च को अपनी छुट्टियां खत्म करके दिल्ली जाना था परंतु किसी कारणवश वह दिल्ली के लिए नहीं निकल पाया और फिर लाकडाउन के कारण तीन महीने तक पहाड़ में ही फस गया। इस दौरान उसने मन ही मन अब घर में ही रहकर कुछ करने का सोचा। लाक डाउन के दौरान नाई-बारबर की दुकान बंद होने से उसने फ्री में लोगों के बाल काटने शुरू कर दिए। धीरे-धीरे जब स्थानीय लोग उसके इस हुनर की तारीफ करने लगे तो उसने कांडा में हेयर कटिंग की एक दुकान खोल दी। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पवन की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट में साझा किए गए एक पोस्ट में पवन को अन्य युवाओं के लिए स्वरोजगार का प्रेरणास्रोत बताया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : कुमाऊं मंडल में खुलेगी एक और नई कोरोना टेस्टिंग लैब, आइसीएआर ने दी अनुमति

लेख शेयर करे

More in Uttarakhand

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top