फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बचपन के किरदार में दिखेंगी दून की स्वर्णिम
उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों में बनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया। बता दे की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसमें दून की 12 वर्षीय स्वर्णिम सेठी ने अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बचपन का किरदार निभाया है। सबसे खाश बात तो ये है की फिल्मी में पहाड़ी बोली के मुख्य शब्दो बल और ठहरा का जमकर इस्तेमाल होने के साथ ही इसमें स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिला है। फिल्म में श्रद्धा कपूर ने ललिता नौटियाल का किरदार निभाया है। जिसे प्यार से सभी नौटि कहकर पुकारते हैं। जबकि दून की 12 वर्षीय स्वर्णिम सेठी उनके बचपन के किरदार में नजर आएंगी।
यह भी पढ़े –श्रद्धा कपूर को भा गयी टिहरी गढ़वाल की ये वादिया ये फिजाये
ऋषिकेश में हुई फिल्म शूटिंग के दौरान स्वर्णिम ने ‘हर-हर गंगे’ और स्कूल में श्रद्धा के बचपन के दिनों का रोल निभाया है। सेंट जोसेफ्स एकेडमी में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली स्वर्णिम को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्वर्णिम को बचपन से ही एक्टिंग का इतना शोक है की वो घर पर भी टीवी वगैरह में देख कर खुद ही एक्टिंग करने लगती है इसके साथ ही उन्हें कथक भी बहुत पंसद है। स्वर्णिम का सपना है की वो बड़ी होकर मशहूर एक्ट्रेस बने जिससे अपने प्रदेश के साथ ही देश का नाम भी रोशन कर सके। स्वर्णिम कहती है की उन्हें शाहिद का व्यवहार बहुत पसंद आया हालांकि श्रद्धा कपूर से नहीं मिल पाईं।
Content Disclaimer
#shraddha kapoor #batti gul meter chalu1 #batti gul meter chalu2
