Bareilly sitarganj four lane highway : बरेली सितारगंज फोरलेन हाईवे पर नवाबगंज के बीच आवास योजना के तहत बसे 50 परिवारों को होना पड़ेगा बेदखल……
Bareilly sitarganj four lane highway उत्तर प्रदेश के बरेली से उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज फोरलेन हाईवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भूमि मूल्यांकन में हुए घोटाले की वजह से लटका कार्य अब जमीन पर कब्जा न होने के कारण बाधित हो रहा है। जिसके चलते नवाबगंज में आवास योजना के तहत बसे 50 परिवारों को हटाने की तैयारी चल रही है जो NHAI के लिए बेहद चुनौती पूर्ण होने वाला है क्योंकि नवाबगंज के फरीदपुर गया उर्फ नवादा में आवास योजना के तहत बने 50 से ज्यादा परिवार रह रहे हैं जिन्हें आवास खाली करने से पहले विस्थापित करना होगा। बताते चले कुछ दिन पहले NHAI के अधिकारी वहाँ पर बुलडोजर लेकर गए थे तो उन्हें किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़िए:कैंची धाम में जल्द बनेगा रूफ टॉप हेलीपैड, बाबा नीम करौली के भक्तों की राह होगी आसान
Bareilly sitarganj highway news बता दें उत्तर प्रदेश के बरेली से उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के बीच फोरलेन हाईवे कई माह पहले भूमि मूल्यांकन में हुए घोटाले की वजह से लटका हुआ था लेकिन अब जमीन पर कब्जा न होने के कारण रिठौरा से नवाबगंज के बीच में 2 किलोमीटर में निर्माण कार्य बाधित हो रहा है जिसके चलते नवाबगंज में आवास योजना के तहत बसे 50 परिवारों को हटाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि यह जमीन नवीन परती और खेल मैदान श्रेणी की है जिसके लिए NHAI के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे ने जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। इस पत्र में अवगत करवाया गया है कि NHAI की कार्यदाई संस्था ने 90% से अधिक भूमि पर कब्जा प्राप्त कर लिया है और परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है लेकिन रिठौरा गांव लाडपुर उस्मानपुर और फरीदपुर गंगा उर्फ नवादा के कुछ भूखंडों पर भौतिक कब्जा नहीं हुआ है जिसके कारण कार्य में रुकावट आ रही है। बताया जा रहा है कि परियोजना की कुल लंबाई 32 किलोमीटर है जिसके लिए अलग-अलग भूखंडों पर 2 किलोमीटर लंबाई में काम रुका हुआ है जिसके लिए डीएम से गाटा नंबरों के आधार पर इस जमीन पर भौतिक कब्जा दिलाने के लिए आग्रह किया गया है।
यह भी पढ़ें- Ayush Badoni: टिहरी के आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आए किंग कोहली…..
Bareilly sitarganj highway update बताते चले तहसील सदर क्षेत्र के रिठौरा में गाटा नंबर 1420, 1421, 1422, 1423, 1430, 1431, 1432, 1434 की भूमि है जिस पर करीब 300 मीटर लंबाई तक हाईवे का कार्य बाधित है। भूमि के मुआवजे में विवाद होने के कारण काश्तकारों की ओर से विरोध किया जा रहा है। वहीं नवाबगंज तहसील के लाडपुर उस्मानपुर में गाटा नंबर 756, 765, 766 की भूमि है जिस पर करीब 500 मीटर में हाईवे का निर्माण बाधित है। भूखंड के स्वामित्व को लेकर मुआवजा पर विवाद है इस कारण काश्तकारों ने विरोध कर काम को बाधित कर दिया है। जबकि नवाबगंज तहसील के फरीदपुर गया उर्फ नवादा में गाटा नंबर 343, 344, 346 की भूमि है जिस पर करीब 300 मीटर तक हाईवे का कार्य बाधित है। इस भूमि पर 50 परिवारों के दो सौ से अधिक लोग आवास योजना के तहत काबिज हैं और यह भूमि खेल मैदान और नवीन परती की श्रेणी में दर्ज है। आपको जानकारी देते चलें नवाबगंज के फरीदपुर गया उर्फ नवादा में नवीन परती और खेल मैदान की भूमि को खाली करवाना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि यहां पर 50 से अधिक परिवार रह रहे हैं जिन्हें आवास खाली करवाने से पहले दूसरी जगह विस्थापित करना होगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: बाबा नीम करौरी धाम में लूट रहे भक्त, 300 के लड्डू तो 100 रूपए के मिल रहे केले