Connect with us
Uttarakhand Bolero accident in pithoragarh

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड: गहरी खाई में जा समाई बोलेरो एक की मौत अन्य घायल, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू

दर्दनाक सड़क हादसे (Uttarakhand Bolero Accident) में एक युवक की मौत, हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम..

राज्य में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज फिर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। जहां एक बोलेरो (Uttarakhand Bolero Accident) के गहरी खाई में समा जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को खाई से बाहर निकाला और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के लिए खुशखबरी : प्रदेश को मिली पाँच सीएनजी बसें इस रूट पर दौडने को हैं तैयार

टनकपुर से पिथौरागढ़ लौटते समय हुआ हादसा, हादसे के बाद से थम नहीं रहे मृतक के परिजनों के आंसू:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर से पिथौरागढ़ को लौट रही एक बोलेरो वाहन संख्या यूके-05ए-5888 जैसे ही मटेला के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। सड़क मार्ग से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों द्वारा हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों युवकों को खाई से बाहर निकालकर घायल 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। मृतक की शिनाख्त जिले के चंद्रभागा ऐचोली निवासी कमल मेहता पुत्र शेर सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक कमल एक ठेकेदार के यहां बतौर प्रबंधक कार्य करता था। बीते रोज वह किसी कार्य के लिए अपने साथी के साथ टनकपुर गया हुआ था। परंतु टनकपुर से वापस पिथौरागढ़ लौटते समय वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुःखद घटना , 19 वर्षीय युवक की ताल में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!