Rishikesh New District Demand: योगनगरी ऋषिकेश को उत्तराखंड का जिला बनाने की मांग ने फिर से पकड़ा जोर……….
Rishikesh New District Demand:
उत्तराखंड के ऋषिकेश को जिला बनाने की मांग पिछले कुछ समय से लगातार उठ रही है। यह मांग मुख्यतः स्थानीय निवासियों व्यापार संगठन और क्षेत्र के नेताओं द्वारा की जा रही है जिसमें वह कई सारे तर्क प्रस्तुत करते हुए इस मांग का समर्थन कर रहे है उनका कहना है कि ऋषिकेश एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन और योग का केंद्र है जिसका प्रशासनिक संचालन अधिक प्रभावी तथा सुगम बनाने के लिए इसे जिला बनाया जाना चाहिए। इसी बीच एक बार फिर से ऋषिकेश को जिला बनाने की मांग तेजी से उठ रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ सकते हैं जिले देखिए इसमें कहीं आपका क्षेत्र तो नहीं?????
Rishikesh News: बता दें बीते गुरुवार को राज्य के ऋषिकेश शहर को जिला बनाने की मांग को लेकर सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठन के सदस्य एक मंच पर आ गए जिसमें उन्होंने समिति गठित कर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पहले चरण मे जून माह में राज्य के मंत्रियों से मिलकर जिला बनाने की गुहार लगाई जाएगी। जिस पर सामाजिक राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों ने मांग पर सहमति जताई है। दरअसल कार्यक्रम के संयोजक एवं पर्वतीय लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष मदन शर्मा ने कहा कि ऋषिनगरी का ऋषिकेश स्वर्गआश्रम मुनि की रेती क्षेत्र अलग-अलग जनपदों का भाग होने के कारण प्रशासनिक असमानता का दंश झेल रहा है इसलिए यमकेश्वर नरेंद्रनगर, डोईवाला ,ऋषिकेश विधानसभाओं को मिलाकर एक जिला बनाया जाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि ऋषिकेश का नाम विदेश में भी प्रसिद्ध है इसलिए इसका प्रस्ताव बनाकर शासन पर दबाव बनाया जाना जरूरी है इसके लिए सर्वदलीय समिति की लगातार बैठकें करनी भी आवश्यक है।
यह भी पढ़ें- रानीखेत जिला आंदोलन ने फिर पकड़ी रफ्तार,रानीखेत जिला बनाओ संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली