Haldwani accident news today : दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ स्कॉर्पियो वाहन, महिला का दाहिना हाथ कटकर हुआ शरीर से अलग. Haldwani accident news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर सूर्या देव मंदिर से लौट रहे एक परिवार का स्कॉर्पियो वाहन पेड पर टकराने की वजह से भयावह हादसे का शिकार हुआ है। जिसमें एक महिला का हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। इस हादसे के घटित होते ही महिला समेत वाहन मे सवार बच्चों की चीख पुकार मच गई। हादसे मे घायल महिला व उसके पति समेत बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की भयानक भिड़ंत में चली गई युवक की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के हैडाखान निवासी रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी और दो बच्चों के साथ चोरगलिया स्थित सूर्य देव मन्दिर के दर्शन करने के लिए गए थे । जिसके बाद सभी दर्शन करने के पश्चात स्कॉर्पियो वाहन मे सवार होकर बीते मंगलवार की देर रात करीब 9:30 बजे घर के लिए लौट रहे थे। तभी घर से 6 किलोमीटर पहले वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर हैडाखान के पास एक पेड़ से टकरा गया। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमे विमला का दाहिना हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। जबकि हादसे मे रेवाधर और उनके दोनो बच्चों को हल्की चोटे आई ।
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत घायलों की मदद करते हुए पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। जहाँ पर कांस्टेबल महेश राणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला समेत सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। जहां पर महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं उनके परिवार के अन्य सदस्यों का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसा किस वजह से हुआ है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।