Rudraprayag Manjul Sharma Jugran : भारतीय एयरफोर्स में कार्यरत मंजुल शर्मा जुगरान ने 38 वे राष्ट्रीय खेल में वुशु प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल …….
Rudraprayag Manjul Sharma Jugran उत्तराखंड के होनहार युवा आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखते है। यहां के युवा क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप, वुशु समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो अन्य युवाओ के लिए बेहद प्रेरणादायक है। इतना ही नहीं बल्कि यहां के कई युवा भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर कार्यरत होने के बावजूद भी 38 वे राष्ट्रीय खेलो में अपना दमखम दिखा रहे है । इसी बीच भारतीय एयरफोर्स में कार्यरत रुद्रप्रयाग जिले के मंजुल शर्मा जुगरान ने वुशु प्रतियोगिता मे रजत पदक हासिल किया है ।
बता दें राजधानी देहरादून में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेल में मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के लमगोंण्डी गांव के निवासी मंजुल शर्मा जुगरान ने वुशु चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक जीतकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। दरअसल मंजुल शर्मा वर्तमान में भारतीय एयरफोर्स में कार्यरत हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर इस उपलब्धि को हासिल किया है। बताते चले मंजुल शर्मा सुरेंद्र शर्मा जुगरान के सुपुत्र है जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर एक बार फिर से अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है। आपको जानकारी देते चलें मंजुल के छोटे भाई गौरव शर्मा जुगरान भी भारतीय सेना मे अपनी सेवाएं दे रहे है। मंजुल की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल बरकरार है।