Champawat max accident: चम्पावत में मेले से लौट रही मैक्स गहरी खाई में गिरी
By
Champawat max accident today : चंपावत में मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, 14 यात्री घायल, मची चीख पुकार…
Champawat max accident today : उत्तराखंड में सड़क हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिनकी अधिकांश वजह या तो वाहनों की तेज रफ्तार है या फिर वाहनों में क्षमता से अधिक ओवरलोड सवारी बैठाना जिसके चलते वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो जाता है और अक्सर हादसों की वजह बनता है। ऐसे ही कुछ दर्दनाक हादसे की खबर चंपावत जिले से सामने आ रहे हैं जहां पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें कई यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें- Kotabagh news today: पहाड़ की पीड़ा घायल बेटी को पीठ पर लादकर 22 किलोमीटर पैदल चले पिता
Champawat road accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को चंपावत जनपद के रहने वाले करीब 14 यात्री मैक्स वाहन संख्या ( UK03TA0043) मे सवार होकर भिंगराड़ा मेला देख कर देर शाम को अपने घर चोड़ाख्याली की तरफ लौट रहे थे। जिनमे दो बच्चे भी सवार थे। तभी जैसे ही उनका वाहन बीरगुल रोड पर पहुंचा तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसके कारण वाहन मे बैठे सभी यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी । जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मैक्स वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी। प्रथम दृष्टया में ओवरलोड हादसे का कारण बताया जा रहा है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।