Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Gangolihat pregnant women news Pithoragarh
फोटो सोशल मीडिया Gangolihat pregnant women news

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़

Pithoragarh News: गंगोलीहाट में प्रसूता और नवजात शिशु की गई जिंदगी..

Gangolihat pregnant women news: गंगोलीहाट में नवजात और प्रसूता की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, स्वास्थ्य महकमे को ठहराया जिम्मेदार……

Gangolihat pregnant women news उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन अत्यंत कष्ट भरा रहता है इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि यहां पर ना तो जीवन जीने के बेहतर साधन उपलब्ध है और ना ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जिसके चलते ना जानें कितने लोग अभी तक दम तोड़ चुके है । ऐसी ही कुछ दुखद खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते रेफर रेफर के खेल मे नवजात व प्रसूता की जिंदगी चली गई। जिसके चलते गुस्साए लोगों ने स्वास्थ्य महकमे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने की मांग की है।

यह भी पढ़िए:Haridwar News: हरिद्वार में स्कूटी सवार दो बहनों के ऊपर गिरा पेड़ गई एक की जिंदगी

gangolihat Pithoragarh latest news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की रैतोला नागदुना चौरपाल की निवासी 29 वर्षीय कमला देवी पत्नी रविंद्र सिंह को बीते सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे प्रसव पीड़ा उठी जिसके चलते कमला के परिजन उन्हें तुरंत गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर महिला का प्रसव ना होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किए जाने की बात कही लेकिन इसी बीच महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसे फिर से गंगोलीहाट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर महिला का प्रसव हुआ लेकिन उसने मृत नवजात को जन्म दिया। जिसके बाद महिला की हालत और बिगड़ने लगी और उसने भी दम तोड़ दिया। जिस पर महिला के पति ने स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के कारण अपनी पत्नी और बच्चे की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमे को ठहराया है। बीते मंगलवार को अस्पताल पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने सामान्य प्रसव की बात कह कर समय पर पीड़िता को रेफर नहीं किया जिसके कारण उसकी जिंदगी गई।

यह भी पढ़िए:Uttarakhand news: बेतालघाट क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान ने अपनी जीवन लीला की समाप्त

Pithoragarh latest news today इतना ही नही बल्कि नवजात और प्रसव पीड़िता की मौत पर आक्रोशित लोगों ने सीएचसी पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक करने की मांग को लेकर सीएमओ को ज्ञापन भेजा वहीं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। लोगों का कहना है की सीएचसी गंगोलीहाट में विशेषज्ञ डॉक्टर और बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाए। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियो ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सरकार के खिलाफ भी जमकर नाराजगी जताई है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top