Priyanka Bhandari Aipan Almora:प्रियंका भंडारी ने ऐपण कला को बनाया स्वरोजगार का जरिया, ऐपण कला लगातार बन रही लोगों की आजीविका का हथियार…
Priyanka Bhandari Aipan Almora उत्तराखंड में ऐपण कला जहां पहले के समय में सिर्फ घर की देहली तक सीमित थी वही अब स्वरोजगार का भी एक सशक्त माध्यम बन चुकी है। दरअसल ऐपण मे विभिन्न प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक चित्र बनाए जाते हैं जो अब कला के रूप में उभर कर पर्यटन हैंडीक्राफ्ट उद्योग और स्वरोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही कई महिलाएं और कारीगर अब इस कला के माध्यम से अपनी आजीविका कमा रहे हैं जिससे न केवल परंपरा को बचाया जा रहा है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त किया जा रहा है। ऐपण कला के डिजाइनो को ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि विभिन्न राज्यों में भी विस्तृत पहचान मिली है। इसी बीच अल्मोड़ा जिले की प्रियंका भंडारी ने ऐपण कला को स्वरोजगार का जरिया बनाया है जिसकी बारीकियां उन्होंने खुद से सीखी है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल की पूजा का हुनर है काबिले तारीफ गोबर पर ऐपण उकेरकर बनाती हैं खूबसूरत उत्पाद…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Priyanka Bhandari Aipan art self-employment
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में प्रियंका भंडारी ने बताया कि वह अल्मोड़ा जिले के कपीना की रहने वाली है जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा से प्राप्त की तथा उच्च शिक्षा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की है। प्रियंका भंडारी की ऐपण कला मे विशेष रुचि रही जिसके चलते उन्होंने ऐपण का कार्य करना वर्ष 2020 से शुरू किया। प्रियंका बताती है कि उन्होंने ऐपण कला की बारीकियां घर की देहली पर लिखने व कलश चौकी बनाने से सीखी है। इतना ही नहीं बल्कि प्रियंका उत्तराखंड में ऐपण कला को स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम मानती है जिसके चलते वे अपनी आजीविका चलाने के लिए ऐपण कला को अपना हथियार बना रही है। बताते चलें प्रियंका जैसी अन्य कई सारी महिलाओं ने भी ऐपण कला को अपनी आजीविका का सहारा बनाया है जिससे उन्हें सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी विशेष पहचान मिली है। इतना ही नहीं बल्कि उनके द्वारा बनाए गए ऐपण कला के उत्पादों को ऑनलाइन माध्यम से अन्य राज्यों तक पहुंचाया जा रहा है जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड- ऐपण लोककला को एक नया आयाम दे रही हैं अभिलाषा, देखिए बेहद खुबसूरत तस्वीरें