संजय भंडारी और अनिशा रांगड की जोड़ी लाई है धमाकेदार गीत हुलिया 6 नंबर पुलिया
Published on

अब तक छल-कपट जैसे न जाने कितने सुपरहिट गीत दे चुका बीके संगीत चैनल आपके लिए एक बार फिर एक और सुपरहिट गीत “हुलिया 6 नंबर पुलिया” लेकर आया है, जिसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गीत को महज 17 दिनों में अब तक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। गीत-संगीत के साथ ही इसका नाट्य रूपांतरण भी खूबसूरत किया गया है। मनोरंजन के साथ ही दिल को छू लेने वाले इस खूबसूरत गीत की सबसे खास बात यह है कि इसे गीत के लेखक एवं गायक के साथ 4 वर्ष पहले हुई एक हास्य घटना पर बनाया गया है। बताते चलें कि टिक-टाक पर भी इस गीत को काफी सराहा जा रहा है, टिक-टाक पर इस गीत के अब तक करीब 10 हजार से अधिक विडियो सामने आ चुके हैं। इस गीत को गीतकार संजय भण्डारी के साथ अपनी मधुर आवाज दी है सुप्रसिद्ध गायिका अनिशा रांगड़ ने। निर्माता-निर्देशक मनीष चौहान के निर्देशन में इस गीत को संगीतबद्ध किया है वीं कैश ने , और अजय सोलांकी एवं दिव्या नेगी की अद्वितीय जोड़ी ने भी गीत के नाट्य रूपांतरण में अपने शानदार अभिनय से चार चांद लगा दिए हैं।
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में बताई हुलिया 6 नंबर पुलिया की पूरी कहानी ….
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में निर्माता मनीष चौहान ने बताया कि इस हास्य एवं मनोरंजक गीत की कहानी गीतकार के साथ 4 वर्ष पहले हुई एक घटना पर आधारित है। हुआ यूं कि 4 वर्ष पूर्व गायक के गांव की कोई लड़की घर से भागकर ऋषिकेश चली गई थी। जिसे गीतकार ने बस में देख लिया, पहले तो गीतकार ने लड़की को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं ली लेकिन काफी दूर जाने के बाद गीतकार को एकाएक लड़की के माता-पिता का ख्याल आया और उसने लड़की को बस स्टेशन पर पकड़ने की ठानी। गीतकार संजय अपनी गाड़ी को बस स्टेशन की ओर घुमाने ही जा रहे थे कि तभी अचानक उनके दिमाग में पुलिस को फोन करने का सुझाव आया। परन्तु पुलिस स्टेशन में फोन करने पर उनके साथ एक हास्य घटना घटित हो गई जिस पर गीत का नाम भी रखा गया है। दरअसल हुआ यूं कि संजय भण्डारी के फोन करने पर पुलिस अफसर ने अपनी दबंग भाषा में कहा कि ‘हुलिया बता हुलिया?’ परंतु संजय को ट्रैफिक के शोर-शराबे के कारण सुनाई दिया कि ‘पुलिया बता पुलिया?’ तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां जी सर ‘6 नंबर पुलिया’ और यही से गीतकार को इस गीत का आइडिया मिला और यही घटना इस गीत की मुख्य कहानी भी है।
यह भी देखे – गढ़वाली गीत छल कपट ने मचाई धूम, रिलीज होते ही बना धमाकेदार डीजे गढ़वाली गीत
Chamoli bolero accident: पंचायत चुनाव मतदान के लिए गांव आ रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व...
Badrinath Highway landslide News : वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाली महिला के ऊपर...
Badrinath Hotel Rooms: बद्रीनाथ धाम में बिना आईडी के होटल में कमरा लेने पहुंची महिला, मचा...
Haldwani Teacher Accident News: स्कूटी से स्कूल की ओर जा रही शिक्षिका को बरेली रोड पर...
Chamoli Dewal News: भाई को चुनाव जिताने के लिए आए 12 गढ़वाल राइफल के सैनिक वीरेंद्र...
Deepa Dimri Mushroom self-employment: दीपा डिमरी मशरूम उत्पादन कर सालाना लाखो रुपये की आय कर रही...