NANAKMATTA road accident today उत्तराखण्ड: स्कूल बस की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम की गई जिंदगी….
By
NANAKMATTA road accident today: स्कूल बस की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत, परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल, घर का दुलारा बेटा था रोशन दीप…..
NANAKMATTA road accident today: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते लोगों की हँसती खेलती जिंदगियां तबाह हो रही है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता से सामने आ रही है जहां पर स्कूल जाने के लिए निकली बहन के पीछे गए तीन वर्षीय मासूम बच्चे की स्कूल बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बच्चे कर रहे थे पढ़ाई तभी स्कूल पर गिर गई हाईटेंशन लाइन, दौड़ा करंट, बाल बाल बचे बच्चे
NANAKMATTA school bus accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता के प्रतापपुरा संख्या सात निवासी रविंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह की पांच वर्षीय पुत्री कुशमीत कौर को स्कूल बस तक छोड़ने उसकी बुआ जशन कौर बीते गुरुवार को सड़क तक गई थी। तभी ब्राइट स्कूल की बस संख्या यूके 06पीए 0877 आ गई। जिसके चलते बस में छात्रा को चढ़ाने के दौरान बस चालक गुरदेव का ध्यान खिड़की की तरफ चला गया। इस दौरान अचानक से कुशमीत का तीन वर्षीय छोटा भाई रोशन दीप सिंह पीछे से आकर बस के सामने खड़ा हो गया। जिसे चालक देख नहीं पाया और उसने बस आगे बढ़ा दी। जिससे रोशन दीप बस की बोनट से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घटनास्थल पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में परिजनों द्वारा बच्चे को खटीमा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बच्चे की मौत के बाद से बस चालक फरार है। बताया जा रहा है कि रोशनदीप बहन व बुआ के साथ ही पूरे घर का दुलारा था। मासूम बच्चे की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Haldwani car Accident News: आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार चालक की गई जिंदगी