Uttarakhand IAS PCS transfer: उत्तराखंड शासन ने किए IAS PCS अधिकारियों के तबादले
By
Uttarakhand IAS PCS transfer : उत्तराखंड के 6 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, तीन पीसीएस अफसर भी बदले….
Uttarakhand IAS PCS transfer : उत्तराखंड में समय-समय पर प्रशासनिक बदलाव होते रहते हैं। जो राज्य सरकार द्वारा प्रशासन की कार्य क्षमता और सुशासन को सुनिश्चित करने के लिए किए जाते हैं। जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण या नई नियुक्तियां शामिल हो सकती हैं। इसी बीच उत्तराखंड के 6 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं जिनमें अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट बदले गए है। दरअसल प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य आमतौर पर सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करना तथा कानून और व्यवस्था को बनाए रखने समेत जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना होता है।
यह भी पढ़ें- गजब हौंसला: ट्यूशन पढ़कर पुरी की पढ़ाई आज उत्तराखंड में है डिप्टी कलेक्टर
Uttarakhand IAS PCS News Today बता दें बीते मंगलवार को 6 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं जिनमें अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट को बदला गया है। जबकि तीन आईएसएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही देहरादून के तीन पीसीएस अधिकारियों को भी बदला गया है। जिसमें अल्मोड़ा की संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर बनाया गया है। जबकि पिथौरागढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशीष कुमार मिश्रा को संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार बनाया गया है। वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी आईएएस अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है। इन तीन के अलावा आईएएस दीपक रामचंद्र सेठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी बनाया गया। जबकि आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत बनाया है। आईएएस अशिमा गोयल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल बनाया गया है ये तीनों आईएएस अधिकारी वेटिंग लिस्ट में थे। दूसरी ओर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने भी अपने जिले से तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है जिसमें चकराता उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे योगेश मेहरा को उप जिलाधिकारी डोईवाला बनाया गया है। वहीं अपर्णा ढौंडियाल को डोईवाला से चकराता उपजिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा गौरी प्रभात को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से हटाकर अब कालसी उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।