उत्तराखंड : पहाड़ में सनसनीखेज वारदात बारिश के दौरान छाता देने से किया इनकार तो निकल गया चाकू..
Almora latest news today: बारिश के दौरान छाता देने से किया इनकार तो मारपीट कर गले में रख दिया चाकू, जान से मारने की दी धमकी, आरोपी के खिलाफ अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज….
Almora latest news today: उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तो लगातार अपराध के मामले बढ़ ही रहे हैं लेकिन अब पहाड़ी क्षेत्रों से भी ऐसे गम्भीर अपराधों के मामले सामने आने लगे है जो लोगों के मन में भय बना रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है जहां पर बारिश के दौरान छाता देने से इनकार करने पर आरोपी ने एक व्यक्ति के गले में चाकू रख दिया और इसके साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़िए: अल्मोड़ा के 22 वर्षीय युवक की गई जिंदगी तीन बहनों का था इकलौता भाई …
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के नरसिंह बाड़ी क्षेत्र के निवासी गोपाल सिंह जीना जौहरी बाजार में अजमद गछाई वाले की दुकान में पहुँचकर अपनी पत्नी की सोने की माला की गछाई करवा रहे थे। तभी इस दौरान तेज बारिश हो रही थी जिसके चलते प्रदीप वर्मा नाम का युवक उनसे छाता मांगने लगा लेकिन उन्होंने छाता देने से इनकार कर दिया जिसके कारण युवक गुस्सा हो गया और उसने उनके साथ मारपीट शुरू कर जान से मारने की धमकी दी इतना ही नहीं बल्कि उनके गले में चाकू तक रख दिया। युवक ने खुद को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए गोपाल सिंह के जेब में रखी ₹1200 की नगदी भी निकाल दी और धमकी देकर वहा से निकल पड़ा। जिसके बाद पीड़ित गोपाल सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (4), 351(2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।