उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की भयानक भिड़ंत में चली गई युवक की जिंदगी
By
Roorkee bike accident today : आमने-सामने से आ रही दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, एक युवक ने तोड़ा दम , चार लोग गंभीर रूप से घायल..
Roorkee bike accident today: उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार कहर बनकर टूट रहे हैं जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तेज रफ्तार है जिसके चलते वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर दुर्घटनाओं को न्योता देती है। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आ रही है जहां पर आमने-सामने से आ रही दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें दोनों बाइकों के परखच्चे तक उड़े है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बेसहारा सांड फिर बना यमराज टकराकर चली गई बाइक सवार युवक की जिंदगी
Roorkee road accident news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के नारसन क्षेत्र में हाईवे पर आमने-सामने से आ रही दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें दोनों बाइकों के परखच्चे तक उड़ गए। जबकि दोनो बाइकों पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके चलते स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल रूड़की पहुंचाया गया जिसमें नारसन खुर्द के निवासी अजय ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया जबकि चारों लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Udham singh Nagar news: बोलेरो की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की चली गई जिंदगी