Haldwani Kaladhungi car accident :अर्टिगा कार का हुआ ब्रेक फेल, सड़क पर पलटी कार के नीचे दबे आठ लोग, मची चीख पुकार………
Haldwani kaladhungi car accident उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जहाँ पर अर्टिगा कार के अचानक ब्रेक फेल हो गए जिसकी वजह से कार हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर पलट गई जिसमे कार सवार 8 लोग घायल हो गए । वो तो गनीमत रही की स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा तुरंत घायलों का रेस्क्यू किया गया जिसके कारण उनकी जान बच सकी अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
यह भी पढ़िए:Uttarakhand news: चंपावत में तेज रफ्तार बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, युवक ने तोड़ा दम…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी से बीते बुधवार की रात करीब 8 बजे अर्टिगा कार यात्रियों को लेकर दिल्ली की ओर रवाना हुई थी। तभी जैसे ही कार हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर पुलिस चौकी मंगोली क्षेत्र के ग्राम नलनी के पास पहुँची तो कार के ब्रेक फेल हो गए जिसके कारण कार चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कार में सवार सभी 8 लोग दब गए । जैसे ही आसपास के लोगों ने इस घटना को घटित होता देखा तो वे तुरंत मदद के लिए पहुंचे तभी इस दौरान पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची जहाँ पर उन्होंने घायलों की मदद करते हुए उन्हें निजी वाहन से कालाढूंगी अस्पताल भिजवाया। जिसके कारण सभी लोगों की जान बच सकी अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था । बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार मे कृष्णा नगर की निवासी 40 वर्षीय दीपाक्षी शर्मा , गाजियाबाद की निवासी 16 वर्षीय अंबिका शर्मा, 19 वर्षीय रचित शर्मा, 42 वर्षीय अमित शर्मा, 25 वर्षीय पारुल शर्मा, 48 वर्षीय हेमा शर्मा, 23 वर्षीय कार्तिक शर्मा, कार चालक 45 वर्षीय जीतराम शर्मा निवासी हरियाणा फरीदाबाद साईं रोड सेक्टर 87 सवार थे जिनकी हालत खतरे से बाहर है। वो तो गनीमत रही की घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया अन्यथा किसी की भी जान जा सकती थी।