IIT Roorkee News : आईआईटी रुड़की की छात्रा ने पंखे पर फंदा बनाकर लटक कर दी जान, परिजनों को लगा सदमा, जाँच मे जुटी पुलिस………
IIT Roorkee News: उत्तराखंड मे दिन प्रतिदिन आत्महत्या जैसे अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल कई सारे लोग मानसिक तनाव में आकर इस तरह के आत्मघाती कदम को उठाने का निर्णय लेते हैं जो कदापि उचित नहीं है क्योंकि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है लेकिन बावजूद इसके लोग आत्महत्या जैसे अनुचित कदम को उठाकर अपने परिवार वालों को जीवन भर का गम दे जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आ रहा है जहां पर कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में रह रही बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने मौत को गले लगाया है । छात्रा ने इस तरह का आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इसकी जाँच लगातार जारी है ।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh News: गंगोलीहाट में प्रसूता और नवजात शिशु की गई जिंदगी..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इटारसी जिले की रहने वाली 19 वर्षीय अंशु मलेया वर्तमान समय में हरिद्वार जिले के रुडकी शहर से आईआईटी मे बीटेक कर रही थी जिसके चलते इस समय वो बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। दरअसल बीते मंगलवार की शाम अंशु कस्तूरबा गांधी हॉस्टल के अपने कमरे में मौजूद थी जिसे मिलने लिए उसकी दोस्त पहुँची। इस दौरान अंशु की दोस्त ने उसे दरवाजा खोलने के लिए कई बार आवाजें लगाई मगर अंशु ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला जिसके कारण अंशु की दोस्त ने खिड़की से अंदर झांका तो उसके होश उड़ गए क्योंकि अंशु कमरे के पंखे पर फंदा लगाकर लटकी थी जिसे देखते ही अंशु की दोस्त के पैरों तले जमीन खिसक गई ।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: शादी समारोह से लौट रहे दंपति की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त गई जिंदगी
तभी अंशु की दोस्त ने इसकी जानकारी हॉस्टल में मौजूद वार्डन को दी जिसके बाद वाडर्न ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी । सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची जहाँ पर पहुंचकर उन्होंने छात्रा के कमरे का दरवाजा तोड़ा तथा छात्रा के शव को कब्जे मे लेते हुए उसके मोबाइल फोन और अन्य सामान को भी कब्जे में लिया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे से साक्ष्य जुटाए है। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच लगातार जारी है। इस घटना के बाद से पूरे हॉस्टल में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Haridwar News: हरिद्वार में स्कूटी सवार दो बहनों के ऊपर गिरा पेड़ गई एक की जिंदगी