Bageshwar district news: दुखद घटना में युवक की मौके पर ही मौत, परिजनों के साथ जा रहा था शिखर मूल नारायण मंदिर में दर्शन करने…
राज्य के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर का रहने वाला था। वह शिखर मूल नारायण मंदिर में दर्शन करने जा रहा था इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर दूसरी ओर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को कब्जे में लेने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Bageshwar district news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भास्कर का मात्र 32 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर क्षेत्र के नगला निवासी हेमंत राठौर पुत्र राम सिंह राठौर अपने स्वजनों के साथ शिखर मूल नारायण मंदिर के दर्शनों को जा रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान मंदिर से लगभग पांच किलोमीटर पहले आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना से मृतक के परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के पश्चात घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Bageshwar district news)
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग में चलते मैक्स वाहन पर पहाड़ी से गिरे भारी-भरकम पत्थर एक महिला की मौत अन्य घायल