उत्तराखण्ड: पहाड़ में भयावह सड़क हादसा, सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार
By
yamunotri highway Bus accident: उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, गंगोत्री धाम जा रही तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 40 यात्री थे सवार, मची चीख पुकार…….
yamunotri highway Bus accident: उत्तराखंड मे चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही हादसों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। प्रदेश में प्रत्येक दिन दर्दनाक हादसों की खबर सामने आती रहती है। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे की खबर आज उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाइवे पर सिलक्यारा बैंड से सामने आ रही है जहाँ पर कर्नाटक के 40 तीर्थयात्रियों से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हुई है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Gangotri Highway rock fall: उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे में वाहनों के ऊपर गिरी चट्टान
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक के तीर्थ यात्री उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री धाम दर्शन करने के उपरांत बस में सवार होकर गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बस यमुनोत्री हाइवे पर सिलक्यारा बैंड के पास पहुंची तो बस अचानक सड़क पर पलटकर हादसे का शिकार हो गई। जिसके चलते घटनास्थल पर तीर्थयात्रियों की चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के वक्त बस मे 40 तीर्थयात्री सवार थे जिनमें से 15 लोगों को ही हल्की चोटें आई है जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से पीएचसी ब्रह्मखाल लाया गया। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं मौके पर एएचआईडीसीएल के कर्मचारियों ने भी बस को अपने मशीन से उठाकर सड़क के किनारे खड़ा किया जिसके बाद प्रशासन ने सभी यात्रियों को स्थानीय गाड़ी में बैठाकर वहां से जिला मुख्यालय भेजा।
यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: नवविवाहित दुल्हन की भयावह सड़क हादसे में गई जिंदगी, बीते माह ही हुई थी शादी