चम्पावत से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा देखें टाइम टेबल
By
Tanakpur gairsain roadways bus: जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने की थी घोषणा, अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने शुरू की ग्रीष्मकालीन राजधानी तक डायरेक्ट बस सेवा
Tanakpur gairsain roadways bus कुमाऊं मंडल के चंपावत जिले से गढ़वाल मंडल के गैरसैंण जाने वाले लोगों के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां मुख्यमंत्री धामी द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम की टनकपुर गनाई बस सेवा को गैरसैंण तक संचालित करने के आदेश जारी किए गए । जिसके बाद टनकपुर से गैरसैंण के बीच उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा को आज से शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज: नशे में धुत कंडक्टर सवारियों के बीच लुढ़ककर बेहोश वीडियो वायरल
Champawat gairsain roadways bus time table बता दें कि बस सुबह 6 बजे चंपावत जिले के टनकपुर से संचालित होगी तथा गनाई होते हुए शाम को करीब 07.30 बजे गैरसैंण पहुंचेंगी।वहीं गैरसैंण से टनकपुर के लिए यह बस सुबह 5 बजे चलेगी और शाम को करीब 6 बजे टनकपुर पहुंचेगी। बताते चलें कि इस बस के संचालन से टनकपुर से गैरसैंण के बीच का सफर करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। पहले यह बस सेवा गनाई तक ही संचालित होती थी लेकिन उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र गैरसैंण विधानसभा दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस बस को संचालित करने की मांग की थी जिसके बाद इस बस को संचालित करने के आदेश जारी होने के बाद इस बस को गैरसैंण तक शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: यात्री ध्यान दें, सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में हुआ बदलाव