Almora news today: भारी बारिश से उफान पर आया नाला, हाइवे पर लगी वाहनों की लंबी कतार
Published on

By
almora rain news today: उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल तक के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश के कारण जहां एक ओर नदी नाले उफान पर आए है वहीं दूसरी ओर कई सारे मार्ग भी अवरुद्ध हो रहे हैं। जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर बरसाती पन्याली नाले के उफान में आने से नेशनल हाईवे पर लंबा जाम देखने को मिला। इतना ही नहीं बल्कि नाले के उफान में आने से करीब 300 लोग मार्ग पर फंसे रहे। इसके साथ ही एक नवजात भी अपनी मां के साथ एंबुलेंस में फंसा रहा।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Varunavat parvat landslide: उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत से भारी भूस्खलन मची भीषण तबाही
almora ramnagar panyali nala अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को अल्मोड़ा जिले में हुई मूसलाधार बारिश के चलते मोहन क्षेत्र के पास पड़ने वाला नेशनल हाईवे 309 पर बरसाती पन्याली नाला उफान पर आया। जिसके चलते दोपहर से ही वहां पर करीब 300 लोग फंस गए थे और हाईवे पर लंबा जाम देखने को मिला। इतना ही नहीं बल्कि दोपहर को सल्ट क्षेत्र में जन्मे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद परिजन एंबुलेंस की मदद से बच्चे को रामनगर ले जा रहे थे लेकिन नाले के उफान मे आने से एंबुलेंस भी रास्ते में ही फंस गई। शाम होते होते एंबुलेंस में ऑक्सीजन भी खत्म होने लगी थी जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। प्रशासन ने जेसीबी के जरिए एंबुलेंस तक ऑक्सीजन का सिलेंडर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि रात के करीब 10:00 बजे तक 300 यात्री बीच रास्ते में ही फंसे रहे। बताते चलें नेशनल हाईवे 309 काशीपुर से बुआखाल को जोड़ता है जो कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग है।
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।
Shivalika Chand Almora NEET pantnagar University exam Rank: अल्मोड़ा की होनहार बेटी शिवालिका चंद ने NEET...
Almora latest news today: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक हृदयविदारक खबर, 23 वर्षीय युवती की...
Krishang Joshi NEET TOPPER: NEET-UG 2025 में अल्मोड़ा के कृषांग जोशी की बड़ी उपलब्धि, हासिल की...
Saket Bisht Army Lieutenant: उत्तराखंड के साकेत बिष्ट बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पिता का वर्षों...
Lamgara car accident today: अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, पूर्व सैनिक समेत दो...
Uttarakhand wedding Bride: बेरोजगारी के कारण कुंवारे बैठे है युवा, 30 साल की उम्र पार करने...