Uttarakhand Roadways Bus Accident Hathras : काठगोदाम की डिपो बस हुई दर्दनाक हादसे का शिकार, यात्रियों मे मची चीख पुकार, चालक की गई जिंदगी.. Uttarakhand Roadways Bus Accident Hathras : उत्तराखंड समेत देशभर में सड़क हादसे रोजाना घटित हो रहे हैं जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहन चालक बन रहे है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तर प्रदेश के हाथरस से सामने आ रही है जहां पर उत्तराखंड के काठगोदाम डिपो की रोडवेज बस दर्दनाक हादसे शिकार हुई है। जिसके चलते हाथरस डिपो के बस चालक की जिंदगी चली गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान काठगोदाम डिपो का बस ड्राइवर बस चलाते समय किसी से बात कर रहा था जिसके कारण उसका बस से नियंत्रण खो गया और बस सामने से आ रही अन्य बस से टकरा गई जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यह भी पढ़े : Almora KMOU Bus Accident: अल्मोड़ा चितई मंदिर के पास केमू बस दुर्घटनाग्रस्त…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के अलीनगर किच्छा के निवासी 47 वर्षीय यूनुस पुत्र अनवर आज बुधवार के तड़के 3 बजे काठगोदाम की डिपो बस मे सवार यात्रियों को लेकर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से आगरा की ओर निकले थे । तभी जैसे ही काठगोदाम डिपो की बस उत्तर प्रदेश के हाथरस के पास स्थित मीतई गांव में पहुँची तो दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार हाथरस डिपो की बस व काठगोदाम डिपो की बस मे आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई जिसके कारण कई यात्री घायल हुए है। जैसे ही इस हादसे की सूचना काठगोदाम रोडवेज अधिकारी को मिली तो वो तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए । रोडवेज के अनुसार काठगोदाम डिपो की बस यात्री भरकर आगरा के लिए रवाना हुई थी लेकिन इस दौरान बीच में ही बस हादसे का शिकार हो गई जिसके चलते यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में चालक का पैर फैक्चर हो गया है जबकि बस में बैठे दो यात्रियों को चोट आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उत्तराखंड के रोडवेज ड्राइवर समेत तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त काठगोदाम डिपो का बस ड्राइवर बस चलाते समय मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था जिसके कारण दूसरी ओर से आ रही बस और काठगोदाम डिपो की बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। ये हादसा इतना भयावह था कि इसमे हाथरस के डिपो चालक 52 वर्षीय विजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी टिकैत अरौठा सादाबाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बरहाल पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।