उत्तराखंड: बहन की शादी की चल रही थी तैयारी छोटा भाई पैसे और जेवरात लेकर फरार
By
Haridwar marriage news: हरिद्वार में बहन की शादी के लिए रखे 7 लाख रुपए और जेवरात लेकर घर से भागा किशोर, पुलिस ने पकड़कर परिजनों के किया हवाले…..
Haridwar marriage news : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक नाबालिग किशोर ने घर से नाराज होकर भागने की कोशिश ही नहीं की बल्कि अपनी बहन की शादी के लिए पिता और चाचा द्वारा रखे गए कैश और कीमती आभूषणों पर भी हाथ साफ करने की कोशिश की है। वहीं पुलिस द्वारा किशोर की चेकिंग करने पर उसके पास से बरामद हुए कैश तथा आभूषणों को किशोर के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रात को हुई शादी और सुबह दुल्हन सारे जेवर लेकर फरार
Haridwar news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 21 सितंबर की रात हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां पर एक नाबालिग बच्चा साइकिल से सुल्तानपुर की ओर जाता हुआ पुलिसकर्मियों को दिखाई दिया। दरअसल इस दौरान कोतवाली पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चल रहा था। तभी पुलिस ने नाबालिग किशोर को रोककर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह घर से नाराज होकर भाग आया है। किशोर की तलाशी ली गई तो उसके पास करीब 7,15,000 लाख का कैश सोने चांदी के कीमती आभूषण बरामद किए गए जिसे देखकर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने किशोर से पूछताछ की तो किशोर ने बताया कि वो अपने घर से बहन की शादी के लिए पिता और चाचा के रखे गहने व कैश लेकर भाग आया था। इसके बाद पुलिस ने किशोर के परिजनों से संपर्क किया जिस पर उसके परिजन कनखल से सीधा लक्सर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि वो अपने बच्चे की तलाश कर रहे थे इसके बाद पुलिस ने बच्चे को समझाकर परिजनों के हवाले कर दिया साथ ही किशोर के बैग में रखा कैश और आभूषण भी परिजनों को सौंप दिया गया है।