उत्तराखण्ड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम का कहर जारी है। जहां एक ओर घने कोहरे से कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं दूसरी ओर इससे सड़क दुघर्टनाओं की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। सड़क हादसे की ऐसी ही एक खबर आज देहरादून से सामने आ रही है जहां ऋषिकेश एम्स जा रहा एक वाहन घने कोहरे के कारण सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई गई है।
(Rishikesh road accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहसपुर के बिरसनी निवासी अमर सिंह, उनके बेटे रविंद्र और सुजाता निवासी होरावाला को ऋषिकेश एम्स जाना था। जिसके लिए उन्होंने एक वाहन बुक किया। वाहन चालक हरेंद्र कोटड़ा कल्याणपुर का रहने वाला था। सोमवार को सभी घर से ऋषिकेश एम्स जाने को निकल गए लेकिन जैसे ही उनका वाहन प्रेमनगर से सेलाकुई के बीच पहुंचा तो बाला सुंदरी मंदिर के पास कोहरे के कारण कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार चालक हरेंद्र पुत्र योगेन्द्र और अमर सिंह पुत्र दुलाराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार अन्य दोनों लोग रविन्द्र और सुजाता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Rishikesh road accident)
यह भी पढ़ें- हमें फर्क नहीं पड़ता: मचेगी तबाही डूब जाएगा शहर जोशीमठ को अब कोई नहीं बचा सकता