Connect with us
Uttarakhand bus accident in dehradun, driver died on the spot

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखण्ड में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार

राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां यात्रियों से भरी एक बस एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में जहां बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं क‌ई अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस भीषण सड़क हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं।‌ सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस विकासनगर की तरफ से देहरादून जा रही थी।
(Uttarakhand bus accident)
यह भी पढ़ें- जोशीमठ: लोग बोले क्या हम भी सीता मां की तरह समा जाएंगे पाताल में पता नहीं कैसा होगा प्रलय

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा हरबर्टपुर के पास उस समय घटित हुआ जब घने कोहरे के कारण एक बस खंभे से टकरा गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत होने की खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मृतक चालक अशोक कुमार पुत्र हंसराज शर्मा, शिवपुरी डाकपत्थर‌‌ का रहने वाला था।
(Uttarakhand bus accident)

यह भी पढ़ें- हमें फर्क नहीं पड़ता: मचेगी तबाही डूब जाएगा शहर जोशीमठ को अब कोई नहीं बचा सकता

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!