Bageshwar scooty accident: भयावह सड़क हादसे में गई युवक की जिंदगी
By
Bageshwar scooty accident today: परिवार में मचा कोहराम, मासूम बच्चे के सिर से उठा पिता का साया….
Bageshwar scooty accident today
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन उत्तराखंड के किसी न किसी कोने से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सुनने को मिलती है ऐसी ही एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील से सामने आ रही है जिसमें गोलना निवासी एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें- Almora suicide case: अल्मोड़ा में मां ने अपने 11 माह के मासूम बच्चे के साथ गटका जहर
Kapkot Bageshwar news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि करीब ढाई बजे तुड़तुड़िया के समीप एक स्कूटी यूके 02A-7330 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दें कि मुनस्यारी से आ रहे वाहन में सवार लोगों ने 108 को इस दुर्घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने स्कूटी सवार विनोद सिंह शाही उम्र 37 वर्ष पुत्र रतन सिंह शाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. राजकुमार गुप्ता के अनुसार युवक को अस्पताल में मृत हालत में लाया गया था। युवक की मौत के बाद से परिवार तथा गांव में मातम पसर गया। युवक अपने पीछे नौ वर्षीय बेटे के साथ परिवार को रोता भी लगता छोड़ गया।