Rakshit suyal lieutenant Army: हल्द्वानी के हल्दु कर निवासी रक्षित सुयाल आईएमए की पासिंग आउट परेड से पास आउट होकर भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट बढ़ाया परिवार का मान
Rakshit suyal lieutenant Army उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। यदि बात करें सैन्य क्षेत्र की तो उत्तराखंड के युवाओं का नाम यहां सबसे पहले शामिल होता है। गौरतलब है कि बीते शनिवार को देहरादून में आईएमए की पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के कई युवा पासआउट होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उन्हीं युवाओं में से एक और होनहार युवा से हम आपको रूबरू कराते हैं जिसने अपने परिवार एवं राज्य का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं हल्दूचौड़ के ग्राम गंगापुर कबडवाल निवासी रक्षित सुयाल की।जो भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के लोकेश बिष्ट बने लेफ्टिनेंट, सीडीएस परीक्षा में देश में हासिल की थी 15वीं रैंक
बता दें कि रक्षित के पिता विश्वनाथ सुयाल सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत हैं वहीं माता हेमलता सुयाल अध्यापिका है। बेटे की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं घर पर बधाई देने का तांता लगा हुआ है। रक्षित सुयाल ने ग्रामीण क्षेत्र से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूर्ण की इसके पश्चात एनडीए की तैयारी शुरू कर दी रक्षित ने सेना में अफसर बनकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित किया है । रक्षित ने साबित कर दिया कि मन में लगन हो तथा दिल में कुछ करने का जज्बा हो तो अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Harsh Chauhan Leftinent Pauri Garhwal IMA dehradun: पौड़ी गढ़वाल के हर्ष चौहान बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट